22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम राहत कोष में जमा कराये 50 लाख रुपये

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सांसद, विधायक, विधान पार्षद समेत सामाजिक संगठनों व अन्य लोगों ने मिल कर उन्हें भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान के लिए चेक सौंपा. चेक लेने के बाद मुख्यमंत्री ने सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जो भूकंप आया वह हमलोगों के लिए […]

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सांसद, विधायक, विधान पार्षद समेत सामाजिक संगठनों व अन्य लोगों ने मिल कर उन्हें भूकंप पीड़ितों की सहायता के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में दान के लिए चेक सौंपा.

चेक लेने के बाद मुख्यमंत्री ने सभी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि जो भूकंप आया वह हमलोगों के लिए सीख व चेतावनी देकर गया है. हमलोग इससे सीख लें और जो भी मकान बनाये वह भूकंपरोधी बनाये. भूकंपरोधी स्ट्रक्चर रहेगा तो भूकंप आने की स्थिति में भी जापान की तरह जान-माल की कम से कम क्षति होगी. इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डी. एस. गंगवार व मुख्यमंत्री के सचिव चंचल कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

जदयू के राज्य सभा सांसद अनिल सहनी ने 1.01 लाख, विधायक गुड्डी देवी ने एक लाख, विधान पार्षद सोने लाल मेहता ने 1.41 लाख. रूदल राय ने 1.51 लाख, एलएन मिथिला विवि के पूर्व कुलपति डा. एस. पी. सिंह ने एक लाख, बिहार राज्य कॉपरेटिव बैंक की ओर से विधायक मनोज कुमार सिंह व अन्य ने 25 लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री को सौंपा.

वहीं, कैशप कंस्ट्रक्शन ने 1.50 लाख, ओम कंस्ट्रक्शन ने एक लाख, मातेश्वरी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स ने एक लाख, रुद्रा कंस्ट्रक्शन ने एक लाख, बिल्डर मनीष कुमार शर्मा ने एक लाख रुपये, सूर्या नेशट बिल्ड लिमिडेट ने 1.50 लाख, नूतन कंस्ट्रक्शन ने एक लाख, गोविंदा कंस्ट्रक्शन ने एक लाख, कुमार कंस्ट्रक्शन ने एक लाख, मारवाड़ी समजा की ओर से राकेश बंसल ने 1.01 लाख, जदयू के वरीय कार्यकर्ता सुनील कुमार (सी डॉट) ने 2.50 लाख, रक्त रंजन कल्याण ने एक लाख, चौधरी प्रिंटर्स की ओर से एस. के. चौधरी ने 51 हजार, इंडियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस की ओर से चंद्र प्रकाश सिंह ने एक लाख, जदयू महिला प्रकोष्ठ भागलपुर की पदाधिकारी प्रो. डा. हरपाल कौर ने एक लाख रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें