संवाददाता, पटनापूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डा सीपी ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार बिना किसी वैकल्पिक इंतजाम के किसी झुग्गीवासियों को नहीं उजाड़े. वे अपने निवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंंकैया नायडु से पटना के 114 स्लम बस्ती के लिए घर बनाने को लेकर बात की. नायडु ने उनसे कहा है कि राज्य सरकार जमीन दे तो केंद्र सरकार उनके लिए घर बनाने को तैयार है. उन्होंने कहा कि वे जल्द ही इस मुद्दे पर राज्य सरकार को ज्ञापन सौंपकर इस भीषण गरमी में गरीब को बेघर नहीं करने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि पटना में 114 झुग्गी-झोपड़ी का समूह है, जो कि यहां के कॉरपोरेेशन द्वारा मान्यता प्राप्त है. इन झुग्गी-झोपड़ी में रहनेवालों को कोई सुविध तो नहीं प्राप्त है, लेकिन बार-बार इनके झोपड़ी उखाड़ने की धमकी प्रशासन देता है. कई जगहों पर झोपड़ी उखाड़ भी दिया गया है. उन्होंने कहा कि कई जगहों पर प्रशासन ने मार पीट कर झोपड़ी उजाड़ा है. इसके कारण वे खुले आकाश के नीचे रह रहे हैं. पत्रकार सम्मेलन को समाजसेवी और झुग्गी वासियों के लिए लंबे समय से संघर्ष करने वालीं डौरोथी फर्नाडिस ने भी संबोधित किया.
BREAKING NEWS
राज्य सरकार झुग्गी वालों के लिए जमीन दे, केंद्र बनायेगी घर: डा सीपी ठाकुर
संवाददाता, पटनापूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद डा सीपी ठाकुर ने कहा है कि राज्य सरकार बिना किसी वैकल्पिक इंतजाम के किसी झुग्गीवासियों को नहीं उजाड़े. वे अपने निवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि केंद्रीय शहरी विकास मंत्री एम वेंंकैया नायडु से पटना के 114 स्लम बस्ती के लिए घर बनाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement