पटना: गंगा मइया में जब तक पानी रहे मेरे सजना तब तक तेरी जिंदगानी रहे. इसी कामना के साथ आठ सितंबर को सुहागिन महिलाएं हरितालिका तीज का व्रत करेंगी. अखंड सौभाग्य की कामना के साथ सभी सुहागिन दिन भर निर्जला उपवास रखेंगी और सोमवार को व्रती महिलाएं दान-पुण्य के साथ उपवास खोलेंगी.
पूर्ण होती है मनोकामना
पंडित श्री सुबोध कुमार मिश्र के अनुसार सुहागिन महिलाओं के लिए तीज व्रत महत्वपूर्ण है. शास्त्रों के अनुसार सुहागिन महिलाओं द्वारा इस व्रत को करने से पति की आयु लंबी होती है. इस व्रत को करने से मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं. कुंवारी कन्या भी बेहतर पति की कामना को लेकर व्रत करती हैं.