आरा, विक्रमगंज और डिहरी की सोन व अन्य नहरों के प्रबंधन में होगी कृषक समितियांें की भूमिका जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समितियों की होगी साल में तीन बार बैठकें संवाददाता, पटना बिहार में नहरों का प्रबंधन अब कृषक समितियां भी देखेगी. जल संसाधन विभाग ने आरा, विक्रमगंज और डिहरी की सोन व अन्य नहरों का प्रबंधन देखने का जिम्मा कृषक समितियों को सौंपा है. कृषक समितियों को यह महत्ती जिम्मेवारी सौंपने के लिए विभाग ने 15 समितियों का कार्यकाल दो वर्षों के लिए बढ़ाया है. अब सोन नहर प्रमंडल, आरा की तीन नहरों का प्रबंधन कोइलवर, सकला और जैतपुर वितरणी कृषक समिति भी देखेगी. विक्रमगंज की पांच नहरों का प्रबंधन अब मौना, जयश्री, कैथी, कैसठ और एनपी चैनल -दो वितरणी कृषक समिति देखगी. इसके अलावा डिहरी की छह नहरों का प्रबंधन गारा चौबे शाखा, रघुनाथपुर, बढ़ुपुर, डंगरी और गोडसरी वितरणी कृषक समितियां देखेगी. 15 कृषक समितियांे की हर माह अपने-अपने क्षेत्र के कार्यपालक अभियंताओं के साथ बैठकें होंगी. जल संसाधन विभाग ने आरा, विक्रमगंज और डिहरी के कार्यपालक अभियंताओं को साल में कम-से-कम तीन बार कृषक समितियों की बैठक करने का निर्देश जारी किया है. कृषक समितियों के सुझावों और सिंचाई संबंधी समस्याओं का निराकरण भी कार्यपालक अभियंताओं को करने का निर्देश दिया गया है. (नोट : खबर दोबारा पढ़ी गयी है)
BREAKING NEWS
15 कृषिक समितियां देखेगी नहरों का प्रबंधन
आरा, विक्रमगंज और डिहरी की सोन व अन्य नहरों के प्रबंधन में होगी कृषक समितियांें की भूमिका जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंताओं के साथ समितियों की होगी साल में तीन बार बैठकें संवाददाता, पटना बिहार में नहरों का प्रबंधन अब कृषक समितियां भी देखेगी. जल संसाधन विभाग ने आरा, विक्रमगंज और डिहरी की सोन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement