21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्दनाक: गंगा में कूद कर रेलकर्मी ने दी जान, शादी के तीसरे ही दिन की आत्महत्या

पटना: रेलवे में ड्राइवर के पद पर तैनात संजीत रंजन (27) ने गंगा में कूद कर जान दे दी. 30 अप्रैल को ही घर से निकले संजीत की शनिवार की सुबह गंगा नदी के बांस कोठी घाट से शव बरामद किया गया है. उसके घर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसे लिख कर वह […]

पटना: रेलवे में ड्राइवर के पद पर तैनात संजीत रंजन (27) ने गंगा में कूद कर जान दे दी. 30 अप्रैल को ही घर से निकले संजीत की शनिवार की सुबह गंगा नदी के बांस कोठी घाट से शव बरामद किया गया है. उसके घर से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसे लिख कर वह आत्महत्या करने के लिए निकल गया था. सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि उसने शादी के तीसरे दिन ही आत्महत्या कर ली. घर में दुल्हन बन कर आयी रेखा का रो-रो कर बुरा हाल है.

दीघा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. दीघा थाना क्षेत्र के अमरूदी बगीचा का रहनेवाले अशोक रजक का पुत्र संजीत रंजन रेलवे में ड्राइवर था. 27 अप्रैल, 2015 को उसकी अरवल में रेखा से शादी हुई थी. सूत्रों की मानें तो शायद शादी से नाखुश संजीत ने 30 अप्रैल को आत्महत्या करने का फैसला कर लिया. वह शादी के लिए राजी नहीं था और घरवालों के दबाव पर उसने शादी की थी.

इस वजह से उसने चुपचाप सुसाइड नोट लिखा और घर में रख कर बिना बताये निकल गया. दो दिनों तक घर नहीं आने से घर के लोग परेशान थे और उसकी तलाश कर रहे थे. उधर पुलिस के मुताबिक संजीत ने आत्महत्या की है. मृतक के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है.
मैं बहुत दूर जा रहा हूं, आप दूसरी शादी कर लेना
‘मैं संजीत रंजन पुत्र अशोक रजक, अमरुदी बगीचा, दीघा का निवासी हूं. मैं आत्महत्या करने जा रहा हूं, इसके लिए कोई दोषी नहीं है, यह पत्र मैं पूरे होश-व-हवास में लिख रहा हूं. रेखा, मैं बहुत दूर जा रहा हूं, आप दूसरी शादी कर लेना प्लीज, प्लीज प्लीज…’ पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लिया है. संजीत की मौत के बाद उसके घर में मातम का माहौल है. एक तरफ उसके मां-बाप व घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है, तो दूसरी तरफ तीन दिन पहले ससुराल आयी रेखा पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह समझ नहीं पा रही है उसके साथ इतना बड़ा हादसा कैसे हो गया. शनिवार को घरवाले उसे ढांढस बधाते रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें