24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भतीजे ने चाचा को मारी गोली

दनियावां: थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में शनिवार की सुबह सात बजे दूध लेकर अपने घर लौट रहे दुधिया को उसके चचेरे भाई और भतीजे ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. इस दौरान जम कर मारपीट हुई व कई राउंड गोलियां भी चलीं, जिसमें छह लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र […]

दनियावां: थाना क्षेत्र के मड़वा गांव में शनिवार की सुबह सात बजे दूध लेकर अपने घर लौट रहे दुधिया को उसके चचेरे भाई और भतीजे ने गोली मार कर जख्मी कर दिया. इस दौरान जम कर मारपीट हुई व कई राउंड गोलियां भी चलीं, जिसमें छह लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मड़वा गांव निवासी रामाश्रय यादव व कृष्णा यादव दोनों चचेरे भाई हैं. इनके बीच गली में छज्जा देने व एक थ्रेसर को लेकर महीनों से विवाद चल रहा था.

शनिवार की सुबह सात बजे रामाश्रय यादव (55 वर्ष) रोजाना की भांति दूध दूह कर अपने घर लौट रहे थे कि घात लगाये उनके भतीजे अलिंदर यादव व भाई कृष्णा यादव ने उन पर गोलियां चला दीं, जिससे घायल होकर वह गिर पड़े. गोली की आवाज सुन कर रामाश्रय को बचाने के लिए राजीव, मिथलेश व रुदल दौड़े, तो अलिंदर के साथ आये अन्य अपराधियों ने सबको मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद दोनों पक्षों में जम कर मारपीट हुई और चार-पांच राउंड गोलियां भी चलीं. इस घटना में छह लोग घायल हुए.

मौके पर पहुंची दनियावां पुलिस ने सभी का इलाज दनियावां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया. गंभीर रूप से घायल रामाश्रय व मिथिलेश को बेहतर इलाज के लिए पटना भेज दिया गया है.

रुदल, राजीव, कृष्णा यादव व सुधीर यादव को थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार कर लिया. दोनों ओर से दनियावां मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें