– पति व उसके परिजनों के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाने में प्राथमिकी – पति आरा के सहार में सहायक उर्दू अनुवादक के पद पर है कार्यरत संवाददाता, पटनादहेज के लिए शादी के बाद से ही पत्नी शबाना रहमान (दीघा वीमेन आइटीआइ के सामने) को आरा के सहार में सहायक उर्दू अनुवादक के पद पर कार्यरत पति मो तारिक (हारुण नगर कॉलोनी, फुलवारीशरीफ) व उसके परिजन प्रताडि़त कर रहे थे. यहां तक कि पति ने सिगरेट से पैर दाग दिया. फिर मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया. शुक्रवार को फुलवारीशरीफ थाने में शबाना ने पति मो तारिक व उसके परिजनों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना की प्राथमिकी दर्ज करा दी. फुलवारीशरीफ थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज किये जाने की पुष्टि करते हुए बताया कि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. शबाना ने बताया कि शादी के बाद एक साल तक मधुर संबंध रहा और उसके बाद जब वह गर्भवती हुई तो पति ने मायके से दस हजार रुपये लाने का निर्देश दिया. रुपया नहीं मिलने के कारण उसने प्रताडि़त करना शुरू कर दिया और इस काम में उसके परिजन भी साथ देने लगे. पैसे के लिए उसने पेट पर लात मार दी थी, जिसके कारण मानसिक रूप से बच्चा विकलांग हो गया. इसके बाद भी उसे लगातार प्रताडि़त किया जाता रहा.
BREAKING NEWS
पत्नी को सिगरेट से दागा, फिर घर से निकाला
– पति व उसके परिजनों के खिलाफ फुलवारीशरीफ थाने में प्राथमिकी – पति आरा के सहार में सहायक उर्दू अनुवादक के पद पर है कार्यरत संवाददाता, पटनादहेज के लिए शादी के बाद से ही पत्नी शबाना रहमान (दीघा वीमेन आइटीआइ के सामने) को आरा के सहार में सहायक उर्दू अनुवादक के पद पर कार्यरत पति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement