लाइफ रिपोर्टर.पटनागब्बर इज बैक तमिल फिल्म रामना (2002) का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के तेलुगु (टैगौर/2003) और कन्नड़ (विष्णु सेना/ 2005) रीमेक भी बन चुके हैं. कहानी है अजय (अक्षय कुमार) की, जो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा है. ऐसा भूचाल आता है कि सब कुछ बिखर जाता है. जब अजय को न्याय नहीं मिलता, तो वह एसीएफ (एंटी करप्शन फोर्स) बना लेता है.अपनी पहचान छिपाकर वह ‘गब्बर’ बन अपनी अंडरग्राउंड आर्मी बना लेता है. एसीएफ के जरिये वह भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाता है. सिर पर कफन बांध वह दिन-रात अपने इस मिशन में जुटा रहता है. सरकारी कार्यालयों, पीडब्ल्यूडी, पुलिस डिपार्टमेंट में घूस खाने वाले ऑफिसर्स का यह आर्मी अपहरण कर लेती है और उन्हें अपने बनाए कानून अनुसार सजा देती है. कर्मचारियों में गब्बर की दहशत फैल जाती है. गब्बर और उसकी टीम को पता चलता है कि जिन्हें वे सजा दे रहे हैं वो तो छोटी मछलियां हैं. परदे के पीछे तो बड़े खिलाड़ी हैं. दूसरी ओर पुलिस के आला ऑफिसर खोज कर रहे हैं कि कर्मचारियों का अपहरण कौन कर रहा है? क्या अजय ताकतवरों के खिलाफ लड़ पाएगा? क्या होगा जब अजय का राज खुलेगा? जानने के लिए देखिए ‘गब्बर इज बैक.’ —————गब्बर इज बैकनिर्माता : वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स, संजय लीला भंसाली, शबीना खाननिर्देशक : कृष संगीत : चिरंतन भट्ट, हनी सिंहकलाकार : अक्षय कुमार, श्रुति हासन, सोनू सूद, सुनील ग्रोवर, सुमन तलवार, गोविंद नामदेव, निकितीन धीर. मेहमान कलाकार – करीना कपूर, चित्रांगदा सिंह
BREAKING NEWS
फिल्म प्रिव्यू : आज देख सकेंगे ‘गब्बर इज बैक’
लाइफ रिपोर्टर.पटनागब्बर इज बैक तमिल फिल्म रामना (2002) का हिंदी रीमेक है. इस फिल्म के तेलुगु (टैगौर/2003) और कन्नड़ (विष्णु सेना/ 2005) रीमेक भी बन चुके हैं. कहानी है अजय (अक्षय कुमार) की, जो अपनी पत्नी और बच्चे के साथ खुशहाल जिंदगी जी रहा है. ऐसा भूचाल आता है कि सब कुछ बिखर जाता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement