पटना. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनके घर की जासूसी कराने का आरोप लगाया है. 1,अणो मार्ग में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि कौन उनसे मिलने आ रहे हैं, उनकी सारी जानकारी ली जा रही है. जब कोई अधिकारी मिल कर जाते हैं तो उनसे पूछा भी जाता […]
पटना. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनके घर की जासूसी कराने का आरोप लगाया है. 1,अणो मार्ग में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने कहा कि कौन उनसे मिलने आ रहे हैं, उनकी सारी जानकारी ली जा रही है. जब कोई अधिकारी मिल कर जाते हैं तो उनसे पूछा भी जाता है कि आजकल मांझी जी के यहां खूब जा रहे हैं. नीतीश कुमार को ऐसी राजनीति नहीं करनी चाहिए.
वे हर हथकंडा अपना रहे हैं, जो गलत है. अपने गुट के नेताओं के भाजपा में जाने के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि जिनको जाना हैं जाये. हम सभी को धन्यवाद देंगे कि उन्होंने इतने दिनों तक हमारा साथ दिया. नयी पार्टी के गठन के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) ही नयी पार्टी का नाम होगा और इसका औपचारिक एलान 10 मई को कर दिया जायेगा.
इसके बाद चुनाव आयोग के पास चुनाव चिह्न् लेने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. जहां तक जदयू-राजद समेत अन्य दलों का सवाल है उनका विलय नहीं होगा और वे गंठबंधन कर चुनाव लड़ सकते हैं. इससे उनका चुनाव चिह्न् रह जायेगा. विधानसभा चुनाव के हम नीतीश कुमार की पार्टी छोड़ किसी भी दूसरे के साथ गंठबंधन कर सकती है.
तूफान और भूकंप आने के बाद कई जिलों का दौरा कर चुके जीतन राम मांझी ने कहा कि सरकार की ग्राउंड रिपोर्ट सही नहीं है. मृतकों के आश्रितों तक चार लाख का चेक तो पहुंच गया है, लेकिन अन्य राहत अभी तक नहीं पहुंची है. अब तक ना तो पॉलीथिन सीट बंटी है और ना ही अनाज पहुंचा है. बिजली को दुरुस्त करने की गति भी धीमी है. उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्णिया आये, लेकिन अधिकारियों के उन्हें कागजी रिपोर्ट दे दिया. उन लोगों ने प्रभावित क्षेत्रों में जाने की भी हिम्मत नहीं की.