एसएसबी और बिहार सरकार द्वारा स्थापित कैंपों में उनको हर तरह की मदद दी जा रही है. प्रधान ने कहा कि बड़ी संख्या में बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, राजस्थान और झारखंड के लोग पहुंच रहे हैं. इनके लिए रेल मंत्रलय ने कई रेल गाड़ियों का संचालन किया जा रहा है. इसमें बंगाल के लिए मिथिला एक्सप्रेस में सात कोच लगाये गये हैं. रात में एक स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. उन्होंने कहा कि वित्त मंत्री के निर्देश के बाद मुद्रा विनिमय का काम शुरू हो गया है. लोगों की मदद के लिए भारत-नेपाल के सभी चेक प्वाइंट पर राहत केंद्र का संचालन किया जायेगा. मोतिहारी से बिहार में प्रवेश के लिए मोतिहारी-रक्सौल एनएच की स्थिति खराब होने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि वे केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बात हुई है. उन्हें कहा है कि जल्द से चलने योग्य बना दिया जाये.
Advertisement
पेट्रोलियम की कमी नहीं होने देंगे: धर्मेद्र प्रधान
पटना: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि नेपाल को पेट्रोलियम की कमी नहीं होने दी जायेगी. नेपाल के अमलेगंज स्थित पेट्रोलियम टर्मिनल में आयी गड़बड़ी दूर कर लिया गया है. गड़बड़ी दूर होते ही मंगलवार से पेट्रोलियम की सप्लाइ शुरू हो गयी है. वे पटना हवाई अड्डा पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे […]
पटना: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि नेपाल को पेट्रोलियम की कमी नहीं होने दी जायेगी. नेपाल के अमलेगंज स्थित पेट्रोलियम टर्मिनल में आयी गड़बड़ी दूर कर लिया गया है. गड़बड़ी दूर होते ही मंगलवार से पेट्रोलियम की सप्लाइ शुरू हो गयी है. वे पटना हवाई अड्डा पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. रक्सौल स्थित राहत केंद्रों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में लोग घबराये हुए हैं. अब तक नेपाल से 30 हजार लोग रक्सौल पहुंच चुके हैं. इन्हें गंतव्य तक पहुंचाने के लिए विशेष ट्रेन का इंतजाम किया जा रहा है.
चार पांच दिनों तक राहत अभियान चलाने की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि नेपाल में राहत अभियान लंबा चलेगा. बिहार में आये भूकंप और तूफान के बाद विपक्ष का राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग संबंधी प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि फिलहाल हमारे नेता प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं. आकलन के बाद तय किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement