22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसा . साली का तिलक चढ़ा कर पिता के साथ लौट रहा था युवक, सड़क दुर्घटना में बाप-बेटे की मौत

दनियावां: दनियावां-बिहारशरीफ एनएच-30 ए पर सोमवार की देर रात्रि दनियावां थाना के होरिल बिगहा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाप और बेटे को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. पहुंची दनियावां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र के […]

दनियावां: दनियावां-बिहारशरीफ एनएच-30 ए पर सोमवार की देर रात्रि दनियावां थाना के होरिल बिगहा गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाप और बेटे को रौंद डाला, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. पहुंची दनियावां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

जानकारी के अनुसार नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र के कचरा भेड़िया गांव निवासी अरुण सिंह (50 वर्ष) अपने बेटे रौनक कुमार कुमार सिंह (24 वर्ष) के साथ फतुहा थाना क्षेत्र के मकसुदपुर गांव निवासी मनोज सिंह के बेटे सन्नी सिंह का तिलक चढ़ाने सोमवार की शाम बेढ़ना गांव (हरनौत, नालंदा) से समधी रणधीर सिंह के साथ मकसुदपुर गये थे. वे लोग तिलक चढ़ा कर सोमवार की देर रात्रि एक बजे के आसपास बेढ़ना गांव लौट रहे थे .

रौनक ज्योंही दनियावां थाना के होरिल बिगहा एसएच-30 ए पर अपने पिता के साथ मोटरसाइकिल पहुंचा कि अज्ञात मालवाहक वाहन ने रौंद डाला, जिससे अरुण सिंह व रौनक सिंह की मौत घटनास्थल पर हो गयी. पीछे से आ रहे अन्य रिश्तेदारों ने पहुंच कर दनियावां थाने को सूचना दी. सूचना मिलते ही एसआइ अरुण पांडेय, जो पेट्रोलिंग कर रहे थे मौके पर पहुंचे . पुलिस ने दोनों बाप-बेटे के शवों के साथ-साथ क्षतिग्रस्त बाइक को लेकर थाने आयी. मंगलवार की सुबह शवों को पोस्टमार्टम हेतु पटना भेज दिया गया.

चार माह पहले ही हुई थी रौकन की शादी

नालंदा जिला के भेड़िया गांव निवासी अरुण सिंह व उनके बेटे रौनक सिंह के सड़क दुर्घटना में दनियावां में हुई मौत के बाद कचरा भेड़िया (चंडी) व बेढ़ना (हरनौत) में शोक की लहर दौड़ गयी. दोनों गांवों में सन्नाटा पसरा हुआ है.रौनक सिंह अपनी छोटी साली ज्योति कुमारी का तिलक चढ़ा घर लौटा था. रौनक की शादी बेढ़ना गांव निवासी रणधीर सिंह के बड़ी बेटी खुशबू से चार माह पूर्व दिसंबर, 2014 में हुई थी. दामाद और समधी के हुई इस मौत से बेढ़ना गांव में मातम था. वहीं , कचरा भेड़िया में बाप व बेटा कीअरथी एक साथ निकलने से पूरे गांव में मातम फैला था. बदहवास रौनक के मां पूनम देवी सहित सभी परिजनों व ग्रामीणों के आंखों में आंसू थमने का नाम नहीं रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें