लाइफ रिपोर्टर@पटनाबिहारी कनेक्ट ट्रस्ट की और से दो मई को पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित रविन्द्र भवन में सेलिब्रेटिंग बिहार इंटेलिजेंस कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. इसके तहत भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद पर आधारित स्टेचू ऑफ इंटेलिजेंस (बुद्धि की मूर्ति) प्रोजेक्ट को लांच किया जायेगा. प्रोजेक्ट के तहत दानस्वरूप बुद्धिजीवियों की कलम की नीब मांगी जायेगी और उसी से डॉ राजेन्द्र बाबू की प्रतिमा सिवान के जीरादेई में स्थापित की जायेगी. यह जानकारी बिहारी कनेक्ट ट्रस्ट के अध्यक्ष उदेश्वर कुमार सिंह ने दिया. उन्होंने बताया कि इसके साथ ही राजेन्द्र बाबू के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के वक्ता व्याख्यान देंगे. इंगलैंड, ऑस्ट्रेलिया, दुबई, थाईलैंड, मॉरीशस आदि देशों में भोजपुरी के लिए समर्पित रह संघर्ष कर रहे सुविख्यात हस्ताक्षर इस मौके पर सम्मानित होंगे. लोकगायन के माध्यम से भोजपुरी साहित्य को विश्व के हर कोने तक पहुंचाने की कोशिश में लगी सुप्रसिद्ध गायिका मालिनी अवस्थी, अभिनेता कुणाल सिंह, भरत शर्मा व्यास, चंदन तिवारी, खुशबू उत्तम, दीपक त्रिपाठी जैसे नामचीन कलाकारों की ओर से इस मौके पर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जायेगा. साथ ही अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करनेवाले 30 लोगों को तीन श्रेणियों में सम्मानित किया जायेगा.
BREAKING NEWS
बिहारी कनेक्ट ट्रस्ट द्वारा होगा कार्यक्रम
लाइफ रिपोर्टर@पटनाबिहारी कनेक्ट ट्रस्ट की और से दो मई को पटना के वीरचंद पटेल पथ स्थित रविन्द्र भवन में सेलिब्रेटिंग बिहार इंटेलिजेंस कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है. इसके तहत भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद पर आधारित स्टेचू ऑफ इंटेलिजेंस (बुद्धि की मूर्ति) प्रोजेक्ट को लांच किया जायेगा. प्रोजेक्ट के तहत दानस्वरूप बुद्धिजीवियों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement