संवाददाता, पटनातीन दिनों से भूकंप का झटका झेलने के बाद चौथे दिन अचानक मौसम में बदलाव आया और राजधानी सहित सूबे के विभिन्न हिस्सों में 50 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. हालांकि, राजधानी में तेज हवा करीब आधे घंटा तक चली और 15 मिनट हल्की बारिश भी हुई. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों तक सूबे में आंधी और बारिश की संभावना है. यह आंधी व बारिश कब व कहां आयेगा, यह तीन घंटा पूर्व वेबसाइट के माध्यम से अलर्ट जारी किया जायेगा.सोमवार की शाम से झारखंड के ऊपर चक्रवात बना हुआ है, जिसका असर सूबे पर भी पड़ रहा है. चक्रवात से सूबे में नमी की मात्रा काफी बढ़ गयी है. यह नमी अगले दो दिनों तक बनी रहेगी. इस स्थिति में पूरे बिहार में आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. हालांकि, मौसम एक मई के बाद से पूरा साफ होगा और तापमान भी बढ़ना शुरू करेगा. हर तीन घंटे पर जारी होगा अलर्ट 29-30 अप्रैल तक सूबे में आंधी-बारिश की संभावना है. आंधी व बारिश कहां आयेगी. यह तीन घंटे पहले ही बताया जा सकता है. इसको लेकर हर तीन घंटे पर मौसम विज्ञान केंद्र की वेबसाइट पर अलर्ट जारी किया जा रहा है .एके सेन,निदेशक,मौसम विज्ञान केंद्र
BREAKING NEWS
कल तक आंधी-बारिश की आशंका
संवाददाता, पटनातीन दिनों से भूकंप का झटका झेलने के बाद चौथे दिन अचानक मौसम में बदलाव आया और राजधानी सहित सूबे के विभिन्न हिस्सों में 50 से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी के साथ हल्की बारिश हुई. हालांकि, राजधानी में तेज हवा करीब आधे घंटा तक चली और 15 मिनट हल्की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement