31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टीचर्स-डे पर फेवरेट टीचर को दें ‘अचीवमेंट सर्टिफिकेट’

हर बार की तरह इस बार भी टीचर्स डे के लिए स्टूडेंट्स ने खास तैयारियां की है. पटना में सभी स्कूल और कॉलेजों में स्टूडेंट 50 से 100 रुपये तक कंट्रीब्यूट कर रहे हैं. हर जगह आर्चीज में स्कूली बच्चों की भीड़ लगी है. इडेन जूनियर कॉलेज के विनीत, रोहित और पामेल आर्चीज में टीचर्स […]

हर बार की तरह इस बार भी टीचर्स डे के लिए स्टूडेंट्स ने खास तैयारियां की है. पटना में सभी स्कूल और कॉलेजों में स्टूडेंट 50 से 100 रुपये तक कंट्रीब्यूट कर रहे हैं. हर जगह आर्चीज में स्कूली बच्चों की भीड़ लगी है. इडेन जूनियर कॉलेज के विनीत, रोहित और पामेल आर्चीज में टीचर्स के लिए गिफ्ट्स खरीद रहे थे. उन्होंने बताया कि ग्यारहवीं के दो सेक्शन के सभी स्टूडेंट्स ने 10 हजार रुपये कंट्रीब्यूट किये हैं. वह टीचर्स को केक, शो पीस, कार्ड और स्टैच्यू गिफ्ट करनेवाले हैं.

गुड के लिए गोल्ड फिश

बॉल्डविन एकेडमी की 10वीं की अर्चना कुमारी कहती हैं कि हम क्लास टीचर को ग्लास पॉट में गोल्ड फिश का जोड़ा गिफ्ट कर रहे हैं. हमारा गिफ्ट ऐसा गिफ्ट है, जो शायद ही स्टूडेंट ने गुड लक के लिए अपनी टीचर को दिया होगा. हमारा गिफ्ट बहुत खास है. टीचर को यह जरूर पसंद आयेगा.

आर्चीज गैलरी में है टीचर्स के लिए कई तरह के गिफ्ट्स

अचीवमेंट सर्टिफिकेट : टीचर को एक फॉर्मल और सबसे बेस्ट गिफ्ट दे सकते हैं ‘फ्रेम में अचीवमेंट सर्टिफिकेट’ आपके टीचर इसे देख कर जरूर खुशी से फूले नहीं समायेंगे. इसकी कीमत सिर्फ185 रुपये है.

कॉफी मग : दोस्त, पैरेंट्स और अब टीचर्स के लिए मार्केट में कॉफी मग्स मौजूद हैं, जिस पर कई तरह के कोट्स लिखे हैं. इसकी कीमत 150 रुपये है.

ग्रीटिंग कार्डस : कॉर्डस की कीमत 40 रुपये से 350 रुपये तक है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें