पटना: जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी को भूकंप पीड़ितों की इतनी ही चिंता है, तो वे पहले केंद्र सरकार से अपील कर इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित कराएं. बिहार सरकार ने इस आपदा की घड़ी में जितनी सूझ-बूझ और तत्परता का परिचय दिया है. ऐसा शायद ही किसी राज्य में देखने को मिला है.
सुशील मोदी इस पूरे माहौल को राजनीतिक रंग देने में लगे हैं. जहां लोग दहशत में हैं, वहीं सुशील मोदी जैसे सरीखे नेता अफवाह फैला कर अपनी राजनीति करते हैं. भूकंप की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी दिल्ली यात्र बीच में ही रद्द कर पटना लौट आये थे.
पटना लौटने के तुरंत बाद उन्होंने मीटिंग कर निर्देश जारी किये थे. उन्होंने कहा कि भूकंप के दहशत से पटना के पार्को और मैदानों में जमे लोगों को समझाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद सड़क पर निकल पड़े. नीतीश कुमार खुद कई पार्को में गये और वहां मौजूद लोगों से बात की.
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि डरने की जरूरत नहीं है. सरकार पूरी तरह सतर्क है और वह खुद पूरी रात जाग कर बिहार के हर कोने का जायजा लेते रहे. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि नेपाल के भूकंप पीड़ितों के लिए बिहार सरकार खाद्य सामग्री भेज रही है और बिहार के फंसे लोगों को लाने के लिए यात्री बस भेज कर लाया जा रहा है. बिहार से दवा व चिकित्सकों का एक दल भी नेपाल भेजा गया. इसके अलावा बिहार से सटे नेपाल के इलाकों में बिजली व्यवस्था सुधारने में भी बिहार सरकार मदद कर रही है.