22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोर-सिपाही: चोर के आगे पुलिस धड़ाम

पटना: राजधानी में चोरों के गैंग के आगे पुलिस की एक नहीं चल रही है. मुस्तैदी हवा में और रात्रि गश्ती नींद में उलझ कर रह गयी है. सो रही व्यवस्था के बीच चोरों का गैंग जाग गया है. खाली मकान व रात में बंद दुकानों को चोर टारगेट कर रहे हैं. अपार्टमेंट खंगाले जा […]

पटना: राजधानी में चोरों के गैंग के आगे पुलिस की एक नहीं चल रही है. मुस्तैदी हवा में और रात्रि गश्ती नींद में उलझ कर रह गयी है. सो रही व्यवस्था के बीच चोरों का गैंग जाग गया है. खाली मकान व रात में बंद दुकानों को चोर टारगेट कर रहे हैं. अपार्टमेंट खंगाले जा रहे हैं, बॉक्स व लॉकर टूट रहे हैं और सामान की पोटली लेकर चोर दबे पांव सरक ले रहे हैं. न पुलिस की सतर्कता काम आ रही है और न ही उसके मुखबिर सटीक राजदारी कर पा रहे हैं. हाल के दिनों में हुई चोरी, लूट व डकैती की घटनाओं में पुलिस खुलासे में मीलों दूर दिख रही है.
पिछले एक पखवारे से राजधानी में चोरों की सक्रियता बढ़ गयी है. कोई रात खाली नहीं जा रही है. खास करके वैसे खाली मकान खंगाले जा रहे हैं, जहां के लोग या तो बाहर रहते हैं या फिर शादी समारोह में शामिल होने के लिए आउट ऑफ स्टेशन निकले हुए हैं. सूत्रों की मानें तो चोरों का गिरोह ऐसे मकानों पर जबरदस्त मॉनीटरिंग कर रहे हैं, पर इसके विपरीत घटनाओं को रोकने में पुलिस हांफ रही है. पुलिस की मुखबिरी भी फ्लॉप साबित हो रही है. हालांकि जमानत लेकर बाहर निकले चोरों के गैंग को पुलिस तलाश रही है.
तो सवाल उठना लाजिमी है
अमूमन शीतलहर के मौसम में चोरी, लूट व डकैती की घटनाएं ज्यादा होती हैं. धुंध का लाभ उठा कर चोरों का गैंग हाथ साफ करता है और गरम बिस्तर में सो रहे लोगों को इसका अंदाजा नहीं लग पाता है, लेकिन जब यह घटनाएं गरमी के मौसम में तेज हो जाये, तो सवाल उठना लाजिमी है. कुछ इसी तरह का हाल इन दिनों हो गया है.
सिटी एसपी ने की समीक्षा
चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है. शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए एसएसपी जितेंद्र राणा ने सिटी एसपी को आवश्यक बिंदुओं पर निर्देश जारी किया. इस क्रम में तीनों क्षेत्रों के सिटी एसपी ने डीएसपी व इंस्पेक्टर के साथ घटनाओं की समीक्षा की. चोरों के गैंग की धरपकड़ के लिए अलग से रणनीति बनायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें