पटना. स्कूल छोड़ चुके 22 हजार 29 बच्चे अब स्कूल जाने की तैयारी में हैं. सर्व शिक्षा अभियान के तहत ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ा जा रहा है. वर्ष 2014-15 में 29 हजार 816 बच्चों का चयन किया गया, जो बीच में पढ़ाई छोड़ चुके हैं. इन बच्चों को दोबारा स्कूल से जोड़ा […]
पटना. स्कूल छोड़ चुके 22 हजार 29 बच्चे अब स्कूल जाने की तैयारी में हैं. सर्व शिक्षा अभियान के तहत ड्रॉप आउट बच्चों को स्कूल से जोड़ा जा रहा है. वर्ष 2014-15 में 29 हजार 816 बच्चों का चयन किया गया, जो बीच में पढ़ाई छोड़ चुके हैं. इन बच्चों को दोबारा स्कूल से जोड़ा जा रहा है. इनमें लगभग 8 हजार बच्चों का नामांकन रेगुलर स्कूल में कराया जाना है. इन बच्चों को गैर आवासीय विद्यालय से जोड़ उन्हें उम्र के अनुरूप दक्ष बनाया जायेगा है.
इसके लिए पटना जिला में स्वयंसेवी संस्था ‘ ज्ञान शाला ’ के जरिये उन्हें शिक्षित किया जाना है. वर्ष 2013 में 7 हजार 787 बच्चे को शिक्षित कर विभिन्न विद्यालयों से जोड़ा भी गया है. स्कूल छोड़ चुके बच्चे दुबारा पढ़ सके, इसके लिए बच्चों को उम्र के अनुसार शिक्षित किया जाना है.
स्वयंसेवक के रूप में लगे शिक्षकों को अलग से ट्रेनिंग दी गयी है. इसमें बच्चे को शब्द ज्ञान है या नहीं. भाषा व गणित की पढ़ाई कैसे करायी जाये, जिससे बच्चों में दोबारा पढ़ने की रुचि जग सकें.
डीइओ चंद्रशेखर ने बताया कि गरीबी व अन्य कारणों से बीच में स्कूल छोड़ चुके बच्चों को शिक्षित कर विद्यालय में नामांकन कराया जा रहा है. इन विद्यालयों में निजी संगठनों की मदद ली जा रही है.