Advertisement
घटना. छह लाख का नुकसान, मुआवजे के लिए सड़क पर उतरे लोग, हंगामा मोबाइल शो रूम में घुसा ट्रक
पटना सिटी: सुल्तानगंज व पीरबहोर थाना क्षेत्र की सीमा पर महेंद्रू मुहल्ले में रविवार की देर रात लगभग दो बजे बालू लदे ट्रक ने श्रेया टेलीकॉम मोबाइल दुकान में टक्कर मार दिया. इस घटना में लगभग छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसी बात से नाराज स्थानीय लोगों ने सोमवार को सड़क जाम कर […]
पटना सिटी: सुल्तानगंज व पीरबहोर थाना क्षेत्र की सीमा पर महेंद्रू मुहल्ले में रविवार की देर रात लगभग दो बजे बालू लदे ट्रक ने श्रेया टेलीकॉम मोबाइल दुकान में टक्कर मार दिया.
इस घटना में लगभग छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इसी बात से नाराज स्थानीय लोगों ने सोमवार को सड़क जाम कर हंगामा किया. हंगामा पर सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन घंटे की मशक्कत के बाद सड़क जाम हटवाया. घटना के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़ फरार हो गया. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. घटना के समय दुकान बंद थी और ट्रक शटर तोड़ कर अंदर चला गया. दुर्घटना में किसी को चोट नहीं आयी है, शोरूम मालिक ने इस मामले में पीरबहोर थाने में आवेदन दिया है.
मिले मुआवजा, थमे परिचालन
दुर्घटना के बाद सोमवार की सुबह सात बजे ही आक्रोशित स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. आक्रोशित लोगों ने महेंद्रू के पास अशोक राजपथ को जाम कर पीड़ित दुकानदार बबलू कुमार को छह लाख रुपये मुआवजा दिलाने व अशोक राजपथ पर भारी वाहनों के परिचालन को रोकने की मांग कर रहे थे. वे प्रशासन के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे. सड़क जाम के कारण गांधी मैदान से गायघाट के बीच परिचालित होनेवाले वाहनों की लंबी कतार लग गयी. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
पुलिस से तनातनी, विधायक पहुंचे
सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पीरबहोर व सुल्तानगंज थाने की पुलिस पहुंची व आक्रोशित लोगों को समझाने की कोशिश की, हालांकि इस दरम्यान पुलिस से तनातनी भी हुई. इसी बीच कुम्हरार के विधायक अरुण कुमार सिन्हा भी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया. विधायक ने कहा कि रात्रि में घटी घटना के कारण संपत्ति का नुकसान हुआ है. विधायक ने भी सरकार से पीड़ित दुकानदार को मुआवजा देने की मांग की. इधर साढ़े तीन घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने साढ़े दस बजे के आसपास में सड़क जाम हटवाया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement