पटना: कुलपति व प्रतिकुलपति की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी की प्रक्रिया राज्यपाल सह कुलाधिपति डीवाइ पाटील ने शुरू कर दी है. सर्च कमेटी के क्रियाकलापों व उसके कार्य करने के तौर-तरीके निर्धारित करने के लिए परिनियम बनेगा. इस परिनियम का प्रारूप बनाने के लिए राज्यपाल ने तीन कुलपतियों की समिति बनायी है. यह समिति दस दिनों के अंदर प्रारूप बना कर राज्यपाल को सौंपेगी.
समिति में एलएन मिथिला विवि के कुलपति डॉ सुरेंद्र मोहन झा, पटना विवि के कुलपति अरुण कुमार सिन्हा व बीआरए विवि के कुलपति डॉ रवि वर्मा हैं. डॉ झा कमेटी के संयोजक हैं. यह जानकारी राज्यपाल के एडीसी शिवदीप लांडे ने दी है.
एक माह का समय
19 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में सर्च कमेटी के गठन के लिए एक माह का समय दिया है. सर्च कमेटी के गठन के बाद तीन महीने के अंदर कुलपति-प्रतिकुलपति की नियुक्ति का भी आदेश दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व कुलाधिपति देबानंद कुंवर द्वारा नियुक्त दस कुलपति की नियुक्ति को रद्द करते हुए यह फैसला सुनाया था. राज्यपाल डीवाइ पाटील इसी सप्ताह पटना आयेंगे. वे अभी मुंबई में स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं. उन्हें सीने में दर्द के बाद मुंबई अस्पताल में भरती कराया गया था.