पटना: कदमकुआं थाने के नया टोला स्थित धरहरा कोठी के एक कोचिंग संस्थान में मंगलवार की शाम असामाजिक तत्वों ने मारपीट व हंगामा किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन इसके पहले ही मारपीट करनेवाले फरार हो गये.
मारपीट करनेवाले दर्जन भर से अधिक लड़के मुसल्लापुर स्थित एक चर्चितछात्रावासके रहनेवाले हैं. इन लड़कों का इलाके में इतना खौफ है कि इनके डर से कोचिंग संस्थान के संचालक ने थाने में मामला भी दर्ज नहीं कराया.
पिछले साल भी रंगदारी को लेकर इसी संस्थान में जम कर तोड़-फोड़ व मारपीट हुई थी. चार दिनों पहले भी इसी छात्रवास के लड़कों ने भिखना पहाड़ी मोड़ के समीप स्थित एक कोचिंग संस्थान में रंगदारी को लेकर मारपीट व तोड़-फोड़ की थी. कदमकुआं थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, इसके पहले ही असामाजिक तत्व फरार हो गये.