पटना. राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने बिहार में आये तूफान व भूकंप को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग केंद्र सरकार से मांग की है. दिल्ली से रविवार को पटना लौटे लालू प्रसाद ने अपने सरकारी आवास 10 सकरुलर रोड पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि राज्य में गंभीर संकट आया है.
उन्होंने राज्य सरकार से मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये के मुआवजा की मांग की. इसके साथ ही राज्य सरकार से नष्ट हुए मकानों को बनाने के लिए अलग से राशि देने की मांग राज्य सरकार से की. श्री प्रसाद ने केंद्र सरकार से तूफान व भूकंप में मारे गये लोगों के निकट संबंधियों को 20-20 लाख मुआवजा देने की मांग की. लालू ने कहा कि भूकंप को लेकर अब जो होना होगा वह होगा. इस मामले में किसी को धैर्य खोने की जरूरत नहीं है.
भूकंप को लेकर किसी तरह का अफवाह नहीं फैलाना चाहिए. नहीं जनता को इस तरह के अफवाहों पर ध्यान देना चाहिए. जो लोग अफवाह फैला रहे रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. राजद अध्यक्ष ने केंद्र सरकार से इन मामले में आगे आने की मांग की. कहा कि अभी तक सूचना तंत्र मजबूत नहीं है. ऐसा सूचना तंत्र बनावे, जिससे जनता को समय से पहले एलर्ट किया जा सके. बिना एलर्ट के नुकसान होने की आशंका है.