ब्रह्मपुर (बक्सर). प्रखंड के घन छपरा गांव में मकान का छज्जा गिरने से शनिवार को एक महिला व दो लड़कियों की मौत हो गयी. वहीं, 11 लोग घायल हो गये. घन छपरा निवासी शमीम अंसारी के घर बिहिया प्रखंड के चकवथ गांव से शनिवार की रात बरात आयी थी, जिसमें काफी संख्या में गांव एवं रिश्तेदार की महिलाएं पहुंची थीं. शादी को लेकर घर में खुशी का माहौल था. महिलाएं गीत व रश्मों के कार्यों में व्यस्त थीं. वहीं, बरात देखने के लिए गांव की बहुत सी लड़कियां भी आयी हुई थीं. इनमें से कुछ एक दरवाजे पर खड़ी थीं और बहुत-सी लड़कियां छत के छज्जे के ऊपर चढ़ीं थीं. खलील अंसारी के अनुसार, सभी दरवाजे पर बरात लगाने की तैयारी में व्यस्त थे. साढ़े दस बजे रात में छत का छज्जा जोरों की आवाज के साथ गिर पड़ा. छज्जा गिरने के बाद चारों ओर चीखने व चिल्लाने की आवाजें सुनायी देनी लगीं. बरातियों एवं गांववालों की मदद से मलबा हटाया गया. मलबे में दब कर शैमुन निशा, पति जाकिर अंसारी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से घायल गुलाब शाह, पिता यासिन अंसारी एवं साजिया परवीन, पिता शमीम अंसारी की मौत सदर अस्पताल, आरा में इलाज के दौरान रविवार की सुबह हो गयी.
BREAKING NEWS
बरात में मकान का छज्जा गिरने से तीन की मौत, 11 लोग घायल
ब्रह्मपुर (बक्सर). प्रखंड के घन छपरा गांव में मकान का छज्जा गिरने से शनिवार को एक महिला व दो लड़कियों की मौत हो गयी. वहीं, 11 लोग घायल हो गये. घन छपरा निवासी शमीम अंसारी के घर बिहिया प्रखंड के चकवथ गांव से शनिवार की रात बरात आयी थी, जिसमें काफी संख्या में गांव एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement