फोटो लगायें. जक्कनपुर थाने में दरार की तसवीर संवाददाता, पटना लगातार दूसरे दिन आये भूकंप के झटके से शहर के पहले मॉडल जक्कनपुर थाने के भवन में दरार आ गयी है. थाने में प्रवेश करने के लिए बनी सीढ़ी के पास दीवार में बड़ी दरार पड़ी है. पोर्टिको के पास दोनों हिस्सों में दरारें आ गयी हैं. थाने में काम रहे पुलिसकर्मी भूकंप के झटके को लेकर खौफजदा हैं. इसका असर रविवार को तब देखने को मिला, जब मीठापुर बस स्टैंड मोड़ के पास हुई दुर्घटना के बाद शव को थाने में लाकर पंचनामा बनाया जा रहा था. दो एसआइ पिकअप वैन में चढ़ कर शव को देख कर पंचनामा बना रहे थे.तभी भूकंप की वजह से पिकअप वैन हिलने लगा. दोनों दारोगा कूद कर सड़क पर आ गये. यह देखते ही थाने में मौजूद पुलिसकर्मी भी भाग खड़े हुए. इसी दौरान देखा गया कि थाने की दीवार में दरार आ गयी है. एसएसपी साहब भी हिल गयेअवकाश के दिन भी एसएसपी जितेंद्र राणा दोपहर में अपने कार्यालय में मौजूद रहे. इस बीच भूकंप का तेज झटका आया. उनकी कुरसी हिल गयी. वह तेजी से कुरसी से उठे और बाहर निकल आये. उनके बाहर निकलते ही वहां मौजूद पुलिसकर्मी भी बाहर आ गये. काफी देर तक खड़े रहने के दौरान भूकंप की चर्चा होती रही. कुछ देर बाद एसएसपी अपने आवास के लिए निकल गये.
BREAKING NEWS
भूकंप के झटके से जक्कनपुर थाने के भवन में आयी दरार
फोटो लगायें. जक्कनपुर थाने में दरार की तसवीर संवाददाता, पटना लगातार दूसरे दिन आये भूकंप के झटके से शहर के पहले मॉडल जक्कनपुर थाने के भवन में दरार आ गयी है. थाने में प्रवेश करने के लिए बनी सीढ़ी के पास दीवार में बड़ी दरार पड़ी है. पोर्टिको के पास दोनों हिस्सों में दरारें आ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement