28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप का असर, इंजन छोड़ ट्रैक पर उतर गये ड्राइवर

– रेलकर्मियों व यात्रियों से पटा जंकशन का पार्किंग स्थल – आरक्षण व्यवस्था ठप रही, एक घंटे परिचालन रहा बाधितसंवाददाता, पटनाएक बार फिर पटना जंकशन पर भूकंप आने से भगदड़ मच गयी. यात्री अपना जगह छोड़ पार्किंग व खाली स्थानों में भागने लगे. जंकशन का करबिगहिया व हनुमान मंदिर का पार्किंग यात्रियों की भीड़ से […]

– रेलकर्मियों व यात्रियों से पटा जंकशन का पार्किंग स्थल – आरक्षण व्यवस्था ठप रही, एक घंटे परिचालन रहा बाधितसंवाददाता, पटनाएक बार फिर पटना जंकशन पर भूकंप आने से भगदड़ मच गयी. यात्री अपना जगह छोड़ पार्किंग व खाली स्थानों में भागने लगे. जंकशन का करबिगहिया व हनुमान मंदिर का पार्किंग यात्रियों की भीड़ से भर गया. नेपाल की तरह कोई हादसा न हो, इस डर से ट्रेन के इंजन में सवार ड्राइवर और गार्ड अपनी सीट छोड़ ट्रैक किनारे उतर गये, वहीं रेलकर्मियों ने कार्यालय से निकल कर पार्किंग में शरण ले ली. कही कोई हादसा न हो, इसके लिए कंट्रोल से सूचना दी गयी और ट्रेनों की रफ्तार रोक दी गयी. भूकंप की घटना से करीब एक घंटे तक परिचालन बाधित रहा. रविवार को भी भूकंप का झटका लगते ही पूरा प्लेटफॉर्म खाली हो गया.एक बार फिर हुआ लिंक फेलभूकंप से आये झटके के तुरंत बाद पटना जंकशन सहित पूरे दानापुर मंडल के कम्प्यूटराइज्ड टिकट आरक्षण काउंटर के लिंक फेल हो गये. झटका लगते ही बिजली के वोल्टेज लो हो गये और लिंक फेल हो गया. खास बात यह है कि जहां आरक्षण व्यवस्था ठप हो गयी, वहीं टिकट के लिए लाइन लगाये यात्री भी अपनी जगह छोड़ मौके से भाग निकले. कहीं कोई हादसा नहीं हो, इसके लिए पटना जंकशन सहित पूरे दानापुर मंडल में सभी ट्रेनों को 10 मिनट तक रोक दिया गया और सिग्नल लाल कर दिया गया. वहीं झटका खत्म होने के बाद ग्रीन सिग्नल कर ट्रेनों की आवाजाही शुरू की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें