चेन्नई. चेन्नई सुपरकिंग्स ने शनिवार को आइपीएल-8 के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को एकतरफा मुकाबले में 97 रन की बड़ी जीत से आइपीएल आठ की अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. सलामी बल्लेबाज मैकुलम ने जीवनदान के बाद 44 गेंद पर 66 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल हैं. कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 27 गेंद पर नाबाद 41 रन बनाये. किंग्स इलेवन किसी भी समय लक्ष्य के करीब पहुंचने की स्थिति में नहीं दिखा. आइपीएल में अपना 100वां मैच खेल रहे रवींद्र जडेजा (22 रन देकर तीन विकेट), रविचंद्रन अश्विन (14 रन देकर दो विकेट) और बेहतरीन फॉर्म में चल रहे तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (16 रन देकर दो विकेट) के सामने उसके बल्लेबाज बगलें झांकते हुए नजर आये. किंग्स इलेवन आखिर में नौ विकेट पर 95 रन तक ही पहुंच पाया. उसकी तरफ से मुरली विजय ने सर्वाधिक 34 रन बनाये.चेन्नई की यह छठे मैच में पांचवीं जीत है जिससे उसके राजस्थान रॉयल्स के बराबर दस अंक हो गये हैं. धौनी की टीम की रन गति बेहतर है और इसलिए वह राजस्थान को शीर्ष से हटाने में सफल रही. किंग्स इलेवन को चौथी हार का सामना करना पड़ा और वह चार अंक के साथ तालिका में सबसे निचली पायदान पर खिसक गया है.
BREAKING NEWS
किंग्स इलेवन को हरा चेन्नई शीर्ष पर
चेन्नई. चेन्नई सुपरकिंग्स ने शनिवार को आइपीएल-8 के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को एकतरफा मुकाबले में 97 रन की बड़ी जीत से आइपीएल आठ की अंकतालिका में शीर्ष स्थान हासिल किया. सलामी बल्लेबाज मैकुलम ने जीवनदान के बाद 44 गेंद पर 66 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल हैं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement