कालिदास रंगालय में नृत्यारंभ कला प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र का पहला वार्षिकोत्सव का आयोजनलाइफ रिपोर्टर@पटनाशास्त्रीय संगीत हो या लोक नृत्य या फिर कत्थक शैली, कालिदास रंगालय के मंच पर शनिवार को नृत्यारंभ कला प्रशिक्षण व प्रदर्शन केंद्र का पहला वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा को दिखा कर बैठे सभी दर्शकों का मन मोह लिया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में भवन निर्माण विभाग के प्रबंध निदेशक गंगा कुमार और विशिष्ट अतिथि के रूप में इप्टा के महासचिव तनवीर अख्तर मौजूद थे, जिन्होंने संस्था को बधाई देते हुए सभी कलाकारों को बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी. साथ ही कार्यक्रम का पूरा लुत्फ उठाया.ताल से ताल मिलाइस वार्षिकोत्सव में कई जूनियर और सीनियर कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई. इसके बाद नन्ही बच्चियों के समूह नृत्य में ता ता ता थई थई नाचे रे बगिया सावन के आ गयी बहार के गाने पर अपनी प्रस्तुति दी. मंच का सबसे आकर्षक कार्यक्रम था, डांस गुरु अनिरुद्ध कुमार और अनुराधा द्वारा कत्थक नृत्य की प्रस्तुति. इस प्रस्तुति में कत्थक के कई भाव देखने को मिले,जिसे देख लोगों ने भरपूर तालियां बजायी. इसके अलावा ताल से ताल मिला… मईया यशोदा…जैसे कई गानों पर डांस प्रस्तुत किया गया. इसके अलावा छोटे बच्चों ने क्लासिक गीत भी सुनाये. इस मौके पर नन्हे कलाकारों के पैरेंट्स भी मौजूद थे. इन्होंने इस पल को अपने कैमरे में कैद किया.
BREAKING NEWS
सांस्कृतिक कार्यक्रम ने मन मोहा
कालिदास रंगालय में नृत्यारंभ कला प्रशिक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र का पहला वार्षिकोत्सव का आयोजनलाइफ रिपोर्टर@पटनाशास्त्रीय संगीत हो या लोक नृत्य या फिर कत्थक शैली, कालिदास रंगालय के मंच पर शनिवार को नृत्यारंभ कला प्रशिक्षण व प्रदर्शन केंद्र का पहला वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर संस्था के कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement