पटना: सोमवार की सुबह दो घंटे बारिश क्या हुई, पाटलिपुत्र समेत राजधानी के कई मुहल्लों में पानी भर गया. रविवार की खुमारी के बाद जब लोग दफ्तर जाने के लिए उठे, तो सड़क पर जलजमाव देख कर हैरान रह गये. यह स्थिति कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, मछुआ टोली, नाला रोड, खजांची रोड की मुख्य सड़कों की भी थी, जहां रविवार की दोपहर तक धूल उड़ रहा था.
बंद करने पड़े कई स्कूल
बारिश की वजह से पाटलिपुत्र स्थित कई स्कूलों को बंद करना पड़ा. लोयोला हाइ स्कूल के प्ले ग्राउंड, प्राइमरी बिल्डिंग व स्कूल के भवन में पानी भर गया था. स्कूल परिसर पूरी तरह जलमग्न हो चुका था. मशीन लगा कर पानी को निकालने की व्यवस्था की जा रही थी. लोयोला हाइ स्कूल के सामने मुख्य सड़क व लिंक रोड में भी घुटना भर पानी भर गया था.