22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा व पुनपुन उफान पर

पटना सिटी: गंगा व पुनपुन की उफान से बाढ़ पीड़ितों की परेशानी कम नहीं हो रही है. किला रोड घाट, दमराही घाट, खाजेकलां घाट, दीदारगंज घाट, कच्ची दरगाह घाट, सबलपुर घाट व कंगन घाट समेत अन्य गंगा घाटों के तट पर रहने वाले जीवन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति […]

पटना सिटी: गंगा व पुनपुन की उफान से बाढ़ पीड़ितों की परेशानी कम नहीं हो रही है. किला रोड घाट, दमराही घाट, खाजेकलां घाट, दीदारगंज घाट, कच्ची दरगाह घाट, सबलपुर घाट व कंगन घाट समेत अन्य गंगा घाटों के तट पर रहने वाले जीवन बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही स्थिति जल्ला की छह पंचायत सोनामा, मरची, पुनाडीह, महुली, सब्बलपुर व फतेहपुर की है.

चूड़ा-गुड़ वितरित
दानापुर. एसडीओ राहुल कुमार व सीओ कुमार कुंदन लाल ने सोमवार की शाम पुरानी पानापुर के पूर्वी टोला में करीब तीन सौ बाढ़ पीड़ितों के बीच चूड़ा -गुड़ का वितरण किया. वहीं श्री कुमार ने कहा कि जल्द ही पशुओं के लिए चारे का भी वितरण होगा. इस मौके पर बाढ़ ग्रस्त लोगों ने बताया कि अभी तक पॉलीथिन का वितरण नहीं हुआ है. इस पर उन्होंने श्री लाल को निर्देश दिया कि मंगलवार को पीड़ितों के बीच पॉलीथिन का वितरण करें.

नावों का परिचालन बंद
मनेर:नगर पंचायत क्षेत्र के रामघाट पुल के नजदीक रविवार की रात कुछ दबंगों ने नाव चालकों की जमकर पिटाई कर डाली. इसके विरोध में सोमवार की सुबह से नाविकों ने नावों का परिचालन बंद कर दिया. घटना के बाद से तीन पंचायतों के करीब 10 गांवों पर इसका खास असर पड़ा है.

लोगों को पानी में घुस कर घाट को पार करना पड़ रहा है. वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लफंगों के करतूतों का खामियाजा हजारों लोगों को भुगतना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें