दो दिवसीय महानिर्वाण महोत्सव का समापन* 22 इस्सयोगियों को दिया गया प्रोत्साहन पुरस्कारफुलवारीशरीफ . सूक्ष्म आध्यात्मिक साधना पद्धति ‘इस्सयोग’ के प्रवर्तक व अंतरराष्ट्रीय इस्सयोग समाज के संस्थापक ब्रह्मलीन सद्गुरु महात्मा सुशील कुमार जी का जीवन-दर्शन विश्व मानवता के लिए आदर्श है. यह उद्गार ब्रह्मनिष्ठ सद्गुरु माता मां विजया ने महात्माजी के 13वें महानिर्वाण दिवस के मौके पर आयोजित दो दिवसीय महोत्सव के अंतिम दिन शुक्रवार को व्यक्त किये. नगर के गोलारोड स्थित एमएसएमबी भवन में संपन्न हुए इस महोत्सव में अपना उद्गार व्यक्त करते हुए संस्था के उपाध्यक्ष बड़े भैया श्रीश्री संजय कुमार ने कहा कि सद्गुरु देव ईश्वर से सच्चा प्रेम रखते थे. शुक्र वार को प्रतिभाशाली और समर्पित इस्सयोगियों को ‘महात्मा सुशील कुमार मां विजया प्रोत्साहन पुरस्कार’ प्रदान किया गया. पुरस्कार प्राप्त करनेवाले इस्सयोगियों में, लंदन के इस्सयोगी तुषार साह, प्रदीप तिवारी, अभिषेक राज, चिराग बबेजा, कुमारी वैशाली, विक्र मादित्य पाल, शुभ्रा प्रसाद, कुमार गौतम, राजीव तिवारी, राजेश झा, राहुल तिवारी, वैभव साहु, रामचंद्र तिवारी, दीपचंद, प्रेमवती देवी, छोटेलाल प्रसाद, शंकर सुमन, राहुल रंजन, मुकुंद कुमार, कुंदन कुमार, शिवशंकर चौरसिया व रवि कुमार के नाम सम्मलित हैं. महोत्सव में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया , जर्मनी, सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल आदि के सात हजार से अधिक इस्सयोगी साधक व साधिकाओं ने भाग लिया.
BREAKING NEWS
फुलवारीशरीफ की खबर सं / पेज 7
दो दिवसीय महानिर्वाण महोत्सव का समापन* 22 इस्सयोगियों को दिया गया प्रोत्साहन पुरस्कारफुलवारीशरीफ . सूक्ष्म आध्यात्मिक साधना पद्धति ‘इस्सयोग’ के प्रवर्तक व अंतरराष्ट्रीय इस्सयोग समाज के संस्थापक ब्रह्मलीन सद्गुरु महात्मा सुशील कुमार जी का जीवन-दर्शन विश्व मानवता के लिए आदर्श है. यह उद्गार ब्रह्मनिष्ठ सद्गुरु माता मां विजया ने महात्माजी के 13वें महानिर्वाण दिवस के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement