मैदान की बेहतरी के लिए किये जानेवाले काम रूके पड़े हैं. सभी प्राथमिकता वाले काम ही अटक-अटक कर हो रहे हैं और जो प्रगति का हाल है उसे देख कर कहा जा सकता है कि मैदान को बेहतर देखने के लिए पटनावासियों को और भी इंतजार करना पड़ेगा.
Advertisement
गांधी मैदान सौंदर्यीकरण: केवल आदेश, काम कुछ भी नहीं
पटना: गांधी मैदान को बेहतर बनाने के वादे तो कई किये गये. लेकिन, उन वायदों का हश्र बहुत बुरा हुआ है. मैदान के सौंदर्यीकरण और बेहतरी के लिए सरकार व उनके नुमांइदो ने बहुत कुछ कहा. मैदान को सबसे बेहतर बना देंगे, ऐसा प्लेस होगा, जिस पर शहरवासी गर्व करेंगे. लेकिन, बस आदेश आये और […]
पटना: गांधी मैदान को बेहतर बनाने के वादे तो कई किये गये. लेकिन, उन वायदों का हश्र बहुत बुरा हुआ है. मैदान के सौंदर्यीकरण और बेहतरी के लिए सरकार व उनके नुमांइदो ने बहुत कुछ कहा. मैदान को सबसे बेहतर बना देंगे, ऐसा प्लेस होगा, जिस पर शहरवासी गर्व करेंगे. लेकिन, बस आदेश आये और गये.
प्रशासन ने यह तय किया था कि मैदान में चारों कोने पर ओपेन एयर जिम के साथ ही सभी कोने पर शौचालय का भी निर्माण किया जायेगा. यही नहीं गांधी मैदान के भीतरी चहारदीवारी के समानांतर 10 फुट जॉगिंग ट्रैक भी बनाया जाना था. पांच दिसंबर को ही प्रमंडलीय आयुक्त ने इस बाबत आदेश जारी किया था. जब प्रभात खबर ने इन योजनाओं का जायजा लिया, तो पता चला कि ओपेन एयर जिम व जॉगिंग ट्रैक की योजना दम तोड़ चुकी है. इसके लिए काम शुरू होने की प्रक्रिया अभी भी फाइलों में ही कैद है, जबकि शौचालय निर्माण का काम भी नहीं हुआ है. नालियां पहले की तरह ढ़कने का इंतजार कर रही है. उसके लिए कुछ ढक्कन तो बना दिया गया है, लेकिन उसे अभी तक नालियों पर डाला नहीं गया है.
जनवरी में शुरू करना था काम अभी तक नहीं हुई पहल : गांधी मैदान के भीतरी चहारदीवारी के समानांतर 10 फुट चौड़ा जॉगिंग ट्रैक के साथ चारों कोनों पर चार ओपेन एयर जिम का निर्माण किया जाना था. इसके लिए निविदा आमंत्रित करने की प्रकियाओं को पूरा करते हुए भवन निर्माण विभाग द्वारा जनवरी में काम शुरू होना था. पांच दिसंबर, 2014 को ये फैसले तत्कालीन प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में ली गयी थी. लेकिन, आज चार महीने बीत जाने के बावजूद भी इस राह में एक कदम नहीं बढ़ाये गये. प्रभात खबर को कुछ अधिकारियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि नर्मदेश्वर लाल के जाने के बाद ही वह योजना खटाई में पड़ गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement