संवाददाता, पटनातूफान के कहर से जूझ रहे सीमांचल के कई जिलों के लिए खतरा अभी भी टला नहीं है. उत्तरी बंगाल क्षेत्र में फिर से हवा का कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. यह स्थिति यदि बनी रही तो 25-26 अप्रैल को फिर से पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर समेत अन्य पड़ोसी जिलों में तेज बारिश के साथ ओले गिरेंगे और तूफानी हवाएं भी चलेंगी. राहत की बात यह है कि हवाओं की रफ्तार 40 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी जो मंगलवार की रात आये तूफान की गति से आधा होगा. केंद्र के निदेशक एके सेन ने बताया कि ऐसी स्थिति में मौसम विज्ञान विभाग भी दो-तीन घंटे पहले ही अलर्ट जारी कर सकता है. यह कोई टोरनेडो की स्थिति नहीं है कि हमें कई दिन पहले ही इसकी सूचना मिल जाये. गृह मंत्री का हवाई सर्वेक्षण आज, नीतीश भी रहेंगे साथ मेंकेंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह शुक्रवार को राज्य के दस जिलों में तूफान और ओला वृष्टि से हुई तबाही का सर्वेक्षण करेंगे. उनके साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी होंगे. यह जानकारी आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव व्यास जी ने दी. उन्होंने कहा कि गृह सचिव 11 बजे हवाई सर्वेक्षण के लिए पटना से प्रस्थान करेंगे. हवाई सर्वेक्षण पूरा कर वे चार बजे पटना लौटेंगे और पटना से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. गृह मंत्री द्वारा आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कार्यक्रम के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व निर्धारित दिल्ली जाने के कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है.
BREAKING NEWS
25-26 को फिर तूफान आने की आशंका
संवाददाता, पटनातूफान के कहर से जूझ रहे सीमांचल के कई जिलों के लिए खतरा अभी भी टला नहीं है. उत्तरी बंगाल क्षेत्र में फिर से हवा का कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है. यह स्थिति यदि बनी रही तो 25-26 अप्रैल को फिर से पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर समेत अन्य पड़ोसी जिलों में तेज […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement