संवाददाता, पटनाइंटर के मूल्यांकन शुरू हुए 15 दिनों से अधिक हो गया, लेकिन अभी तक मूल्यांकन कार्य समाप्त नहीं हो पाया है. नियोजित शिक्षक के हड़ताल पर जाने से मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य नहीं हो पा रहा है. अब इसका असर इंटरमीडिएट के मूल्यांकन पर भी दिखने लगा है. कॉलेजों में चल रहे मूल्यांकन कार्य लगभग समाप्त हो चुके है, लेकिन स्कूलों में इंटर का मूल्यांकन कार्य अभी भी बचा हुआ है. मूल्यांकन कार्य में लगे शिक्षक मूल्यांकन कार्य नहीं कर रहे हैं. इंटर काउंसिल की माने, तो 80 फीसदी मूल्यांकन कार्य समाप्त हो चुका है. लेकिन, पूरे प्रदेश में जहां पर स्कूलों में मूल्यांकन कार्य चल रहा है. वहां पर मूल्यांकन कार्य नहीं हो रहा है. कॉलेजों में भेजे जा सकते हैं बची उत्तर पुस्तिका अगर जल्द शिक्षकों की हड़ताल खत्म नहीं हुई, तो इंटरमीडिएट के बचे हुए मूल्यांकन की उत्तर पुस्तिका को कॉलेजों में बने मूल्यांकन केंद्रों पर भेजा जा सकता है. इंटर काउंसिल की माने, तो 10 से 20 फीसदी की उत्तर पुस्तिका की जांच बची हुई है. ऐसे में अगर जल्द शिक्षकों की हड़ताल खत्म नहीं होगी, तो बांकी बचे हुए उत्तर पुस्तिका को कॉलेज में बने मूल्यांकन केंद्र पर भेजा जायेगा. समिति की माने तो साइंस, आर्ट्स व कॉमर्स के हर विषयों की लगभग मूल्यांकन कार्य समाप्त होने पर है. अब बस लैंग्वेज विषय बांकी है. साइंस का रिजल्ट पहले निकाला जायेगा. 15 से 20 मई तक साइंस का रिजल्ट घोषित किया जायेगा. इस कारण साइंस के लैंग्वेज पेपर का मूल्यांकन पहले किया जा रहा है. इसके बाद आर्ट्स व कॉमर्स विषय के लैंग्वेज पेपर का मूल्यांकन कार्य किया जायेगा.
BREAKING NEWS
इंटर मूल्यांकन पर भी हड़ताल का असर
संवाददाता, पटनाइंटर के मूल्यांकन शुरू हुए 15 दिनों से अधिक हो गया, लेकिन अभी तक मूल्यांकन कार्य समाप्त नहीं हो पाया है. नियोजित शिक्षक के हड़ताल पर जाने से मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य नहीं हो पा रहा है. अब इसका असर इंटरमीडिएट के मूल्यांकन पर भी दिखने लगा है. कॉलेजों में चल रहे मूल्यांकन कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement