Advertisement
जिरह में फेल : परीक्षा दी 111 ने, पास मात्र 10 वकील
पटना : पटना उच्च न्यायालय में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड के लिए ली गयी लिखित परीक्षा में 111 में महज 10 वकील ही सफल हो सके. 101 वकील इस लायक नहीं पाये गये कि वह पटना उच्च न्यायालय में अपने नाम से मुकदमा फाइल कर सकें. पटना उच्च न्यायालय प्रशासन ने 20 और 21 दिसंबर,2014 को […]
पटना : पटना उच्च न्यायालय में एडवोकेट ऑन रिकॉर्ड के लिए ली गयी लिखित परीक्षा में 111 में महज 10 वकील ही सफल हो सके. 101 वकील इस लायक नहीं पाये गये कि वह पटना उच्च न्यायालय में अपने नाम से मुकदमा फाइल कर सकें. पटना उच्च न्यायालय प्रशासन ने 20 और 21 दिसंबर,2014 को परीक्षा ली थी.
उच्च न्यायालय परिसर में आयोजित परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया गया.आश्चर्य की बात यह कि एडवोकेट ऑन रिकार्ड की इस परीक्षा में एक पेशेवर वकील को क्या-क्या जानने की जरूरत है, संबंधित सवाल पूछे गये थे. सौ अंक के आब्जेक्टिव परीक्षा में 111 विधि स्नातक सम्मिलित हुए थे. सुप्रीम कोर्ट में भी नये वकीलों को इस प्रकार की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही प्रैक्टिस की अनुमति दी जाती है.
सुप्रीम कोर्ट के तर्ज पर पटना उच्च न्यायालय में यह प्रक्रिया लागू की गयी है. साल में दो बार ली जाने वाली इस परीक्षा का वकीलों का एक संघ विरोध भी कर रहा है. इस संबंध में उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दायर की गयी है, जिसकी सुनवाई लंबित है.
एडवोकेट आन रिकार्ड की परीक्षा पटना उच्च न्यायालय प्रशासन आयोजित करता है. लिखित परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं. वरीय अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों की एक कमेटी इस परीक्षा पर नजर रखती है. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक परीक्षा आयोजित करने का प्रमुख कारण यह है कि पटना उच्च न्यायालय में विधि के बेहतर जानकार प्रैक्टिस करने आ सके. पटना उच्च न्यायालय में फिलहाल करीब पांच हजार वकील नियमित प्रैक्टिस करते हैं.
इन्हें मिली सफलता
घोषित परिणाम में अरविंद कुमार प्रधान, शमा सिन्हा, सुमित कुमार झा, करणदीप कुमार, अंशुमान सिंह, सुशांत प्रवीर, नरेंद्र कुमार, प्रभात कुमार, सचिन कुमार एवं रितुराज ठाकुर को एडवोकेट आन रिकार्ड बनने में सफलता मिली है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement