23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले ही सफर में टकरायी स्कूल बस, बसचालक की मौत, चार जख्मी

बिहटा : बुधवार को अहले सुबह पटना-पाली मुख्य मार्ग में अमहरा नया रोड के समीप बस व ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बस के चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, वहीं ट्रकचालक और बस में सवार महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान फिरोजाबाद, टुंडला […]

बिहटा : बुधवार को अहले सुबह पटना-पाली मुख्य मार्ग में अमहरा नया रोड के समीप बस व ट्रक में सीधी टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बस के चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, वहीं ट्रकचालक और बस में सवार महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये.
मृतक की पहचान फिरोजाबाद, टुंडला निवासी उलफत सिंह के 45 वर्षीय पुत्र रामजी लाला नायक के रूप में हुई. घायलों में ट्रकचालक इलाहाबाद निवासी वीरेंद्र सिंह ,अरवल की अगनुर निवासी सविता देवी ,अरवल के कलेर निवासी बालेश्वर सिंह व सुनैना देवी हैं. बताया जाता है कि कर्नाटक से टाटा कंपनी की चार नयी स्कूल बसें रक्सौल जाने को चली थीं. रास्ते में दुर्घटनाग्रस्त बस के चालक ने अरवल के समीप पटना जानेवाले चार लोगों को बस में बैठा लिया था.
बस में कोई स्कूली बच्च नहीं था. जानकारी के अनुसार सुबह करीब आठ बजे नया मोड़ के समीप पाली की तरफ से आ रही स्कूल बस व पटना के तरफ से आ रहे ट्रक की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी . बस के चालक की मौत घटनास्थल पर हो गयी, वहीं ट्रकचालक जख्मी होकर ट्रक में फंस गया और बस में सवार महिला समेत चार लोग जख्मी होने से बेहोश हो गिर पड़े.
दुर्घटना के बाद मुख्य सड़क जाम हो गयी. दुर्घटना के समय मौके पर मौजूद एनडीआरएफ के जवान बिक्र म के अख्तियारपुर निवासी राकेश कुमार , शिक्षक कुंदन कुमार , संजेश कुमार ,संजू कुमार व मुखिया मनीष कुमार ने ट्रक में फंसे चालक को काफी अथक प्रयास के बाद बाहर निकाला. घायलों को बिहटा के निजी अस्पताल में भरती करवाया गया.
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी को पटना रेफर कर दिया. पहुंची बिहटा पुलिस ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को बीच सड़क से हटा यातायात सुचारु करवाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु दानापुर भेजा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें