Advertisement
बिहार बोर्ड के अध्यक्ष ने जतायी आशंका
तमाम शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य करने की अपील पटना : मूल्यांकन की यहीं स्थिति रही, तो मैट्रिक का रिजल्ट मई में देना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के लिए कठिन हो जायेगा. फिर जून से पहले मैट्रिक का रिजल्ट निकालना संभव नहीं हो पायेगा. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने इस आशंका को जताते हुए […]
तमाम शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य करने की अपील
पटना : मूल्यांकन की यहीं स्थिति रही, तो मैट्रिक का रिजल्ट मई में देना बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के लिए कठिन हो जायेगा. फिर जून से पहले मैट्रिक का रिजल्ट निकालना संभव नहीं हो पायेगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने इस आशंका को जताते हुए तमाम शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य में शामिल होने की अपील की है. अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि सात दिन हो गये. लेकिन, मैट्रिक का मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हो पाया है. 30 अप्रैल तक ही मूल्यांकन कार्य करने का टारगेट रखा गया था. 25 मई तक रिजल्ट को तैयार किया जाता है. इसके बाद 25 से 30 मई के बीच मैट्रिक का रिजल्ट निकाल दिया जाता.
लेकिन, अब ऐसा नहीं हो पायेगा. एक -दो दिनों में अगर मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हुआ, तो मई तो रिजल्ट देना असंभव हो जायेगा. उन्होंने कहा कि नियोजित शिक्षकों को छात्र हित में मूल्यांकन कार्य में शामिल होना चाहिए. क्योंकि देरी से मैट्रिक का रिजल्ट आने के बाद छात्रों को कॉलेज में नामांकन लेने में कठिनाई होगी.
25 दिन लगता है रिजल्ट तैयार करने में
सारे मूल्यांकन केंद्र पर उत्तर पुस्तिका भी आ चुकी है. लेकिन, मूल्यांकन करने के लिए शिक्षक ही नहीं है, तो मूल्यांकन कार्य कहां से हो पायेगा. मैट्रिक में इस बार 14 लाख 26 हजार 902 परीक्षार्थी शामिल हुए है. ऐसे में 70 लाख के उपर उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन किया जाना है. इसके लिए 35 हजार के लगभग में शिक्षकों को लगाया गया है. इतने उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन में लगभग 15 दिन का समय लग जायेगा. समिति सूत्रों की माने तो 15 दिन मूल्यांकन के बाद 25 दिन रिजल्ट को पूरा तैयार करने में लगता है. अगर अप्रैल में मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हो पायेगा, तो मई पूरा मूल्यांकन के साथ रिजल्ट तैयार करने में लग जायेगा. ऐसे में जून के दूसरे सप्ताह से पहले रिजल्ट निकालना संभव नहीं हो पायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement