Advertisement
पार्षदों में खूब हुई तू तू-मैं मैं
निगम बोर्ड की बैठक : डेढ़ घंटे में दो बार हंगामा, सात एजेंडे पारित नाला उड़ाही मजदूरों की दैनिक मजदूरी हुई 400 रुपये विपक्ष ने की सफाई मजदूरों की भी मजदूरी बढ़ाने की मांग पटना : निगम बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक हंगामेदार रही. डेढ़ घंटे तक चली बैठक में दो बार हंगामा हुआ. […]
निगम बोर्ड की बैठक : डेढ़ घंटे में दो बार हंगामा, सात एजेंडे पारित
नाला उड़ाही मजदूरों की दैनिक मजदूरी हुई 400 रुपये
विपक्ष ने की सफाई मजदूरों की भी मजदूरी बढ़ाने की मांग
पटना : निगम बोर्ड की मंगलवार को हुई बैठक हंगामेदार रही. डेढ़ घंटे तक चली बैठक में दो बार हंगामा हुआ. कभी ‘इस बात’ पर, तो कभी ‘उस बात’ पर भी वार्ड पार्षदों के बीच तू-तू, मैं-मैं हुआ.
दैनिक मजदूरी और 50 लाख की योजना तक पर मिनी सदन में गरमाहट बनी रही. बैठक दस मिनट देरी से शुरू हुई. इसकी अध्यक्षता मेयर अफजल इमाम ने की. बैठक में सात एजेंडे पारित किये गये.
बैठक की शुरुआत में मद संख्या एक पर चर्चा के दौरान वार्ड दस के पार्षद सुनील कुमार ने मामला उठाते हुए कहा कि नाला उड़ाही के मजदूरों की दैनिक मजदूरी 400 रुपये की गयी है. इसी तरह सफाई कार्य में लगे मजदूरों की भी दैनिक मजदूरी को 400 रुपये किया जाये. सालों भर सफाई कार्य में लगे मजदूरों को अभी 250 रुपये मिलते हैं. मेयर ने वित्तीय स्थिति पर चर्चा के बाद इस पर निर्णय होने की बात कही.
वहीं सीता देवी ने नाला उड़ाही के मजदूरों को पारिश्रमिक भुगतान नहीं किये जाने का मामला उठाया. नगर आयुक्त के जल्द भुगतान किये जाने के आश्वासन के बाद भी मामला शांत नहीं हुआ. डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता समेत विनय कुमार पप्पू, दीपक कुमार चौरसिया, धर्मेद्र कुमार मुन्ना, मुकेश कुमार आदि खड़े होकर दैनिक मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने की मांग करने लगे. मेयर के ‘यह संभव कैसे है’ कहने पर सभी विपक्षी पार्षद वेल में आ गये और हंगामा शुरू कर दिया.
वहीं हंगामे के बीच ही सभी सातों एजेंडों को पारित कर दिया गया. मेयर द्वारा प्रत्येक वार्ड के विकास के लिए 50-50 लाख रुपये की योजना का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया, तो डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता समेत पार्षद विनय कुमार पप्पू, सुनील कुमार, दीपक कुमार चौरसिया ने इसे सराहनीय बताया. मेयर ने कहा कि निगम कोष में 38 करोड़ रुपये हैं, जिनमें से 5.77 करोड़ रुपये को विभागीय निर्देशानुसार अन्य विकास मद में रखा गया है. हालांकि, इस योजना में जितनी राशि कम होगी, उसकी व्यवस्था की जायेगी.
इस पर विपक्षी पार्षद दुबारा वेल में आकर हंगामा करने लगे और इसके साथ ही 50 लाख की योजना को हू-ब-हू पारित करो का नारा लगाने लगे. मेयर के आश्वासन के बाद भी विपक्षी के शांत नहीं होने पर 50 लाख का संशोधित संलेख का प्रस्ताव पारित कर बैठक खत्म करने की घोषणा की गयी. नाला उड़ाही कार्य में लगे मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने पर चर्चा में विपक्षी पार्षदों ने दैनिक सफाई मजदूरों की मजदूरी बढ़ाने की बात कही. इसे लेकर सदन में हंगामा होने लगा. इस बीच वार्ड पार्षद मो कुरैशी ने विपक्षी पार्षद को कुछ आपत्तिजनक बात कह दी. इसके बाद दोनों के बीच तू-तू, मैं-मैं होने लगी. यहां तक लड़ाई की भी नौबत आ गयी थी.लेकिन पक्ष-विपक्ष के कई पार्षदों ने दोनों को शांत कराया.
‘तोहर सपना तो कभी पूरा नहीं होनेवाला है’: बैठक खत्म होने के बाद भी करीब 15-20 मिनट तक मेयर अफजल इमाम व उनके समर्थकों के साथ-साथ विपक्षी पार्षद भी सदन में जमे रहे. इस दौरान नाश्ता का दौर चला और बीच में वार्ड पार्षद आभा लता पहुंची और उन्होंने डिप्टी मेयर की ओर इशारा करते हुए कहा कि समानांतर बैठक बुलाने का शौक है,
लेकिन यह कभी पूरा नहीं होनेवाला है. उन्होंने कहा कि इन्हें अध्यक्षता करने का खूब शौक है. इस पर पलटवार करते हुए डिप्टी मेयर ने कहा कि अध्यक्ष हैं, इसमें कोई शक है क्या. इसी बीच मेयर पहुंचे और 50 लाख की चर्चा शुरू हो गयी. इसी चर्चा में मेयर व विपक्षी के बीच कटाक्ष शुरू हो गया. विनय कुमार पप्पू ने कहा कि जल्दी ही सपना टूट जायेगा, जिस पर मेयर ने कहा कि तोहर सपना तो कभी पूरा भी नहीं होनेवाला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement