22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूरिस्ट सर्किट के विकास पर मंत्री का ध्यान नहीं

जावेद इकबाल अंसारी पटना : पर्यटन विभाग राज्य में मौजूद पौराणिक, ऐतिहासिक संपदा और कई तरह के पर्यटक स्थलों के प्रति पर्यटकों को खींचने में तो नाकाम साबित हो ही रहा है, साथ ही पर्यटन स्थलों के समुचित विकास पर भी ध्यान नहीं दे रहा है. पिछले डेढ़ साल में जब से जावेद इकबाल अंसारी […]

जावेद इकबाल अंसारी
पटना : पर्यटन विभाग राज्य में मौजूद पौराणिक, ऐतिहासिक संपदा और कई तरह के पर्यटक स्थलों के प्रति पर्यटकों को खींचने में तो नाकाम साबित हो ही रहा है, साथ ही पर्यटन स्थलों के समुचित विकास पर भी ध्यान नहीं दे रहा है. पिछले डेढ़ साल में जब से जावेद इकबाल अंसारी ने विभाग की बागडोर संभाली है, तब से इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. सिर्फ समारोह, महोत्सव और मेला जैसे आयोजनों पर ही ध्यान दिया जा रहा है.
मंत्री सिर्फ आयोजनों और समारोहों का फीता काटने को ही बड़ी उपलब्धि समझते हैं. योजना और आधारभूत संरचना के विकास पर भी कोई ठोस काम नहीं हुआ है. इसी का नतीजा है कि विभाग का बजट इस बार आधा होकर मात्र 59 करोड़ हो गया है. विदेशी पर्यटकों की संख्या में लगातार कमी आयी है. दो सालों में यह करीब 11 लाख से घट कर 8.29 लाख हो गयी है.
2014-15 में एक भी प्रस्ताव पर अमल नहीं
यहां आनेवाले पर्यटकों को नये-नये पर्यटक स्थलों से परिचित कराने और उनके सैर-सपाटे में होनेवाली सहूलियत को ध्यान में रखते हुए छह प्रमुख टूरिस्ट सर्किटों को विकसित करने की योजना काफी साल पहले तैयार की गयी थी. वित्तीय वर्ष 2014-15 में कई टूरिस्ट सर्किटों को विकसित करने और इन सर्किटों से जुड़े प्रमुख स्थानों पर पर्यटक सुविधाएं विकसित करने का प्रस्ताव भी बना था, लेकिन इस पर अमल नहीं हुआ. सारी योजनाएं और प्रस्ताव फाइलों में ही दबे हुए हैं.
प्रमुख सर्किटों में बौद्ध सर्किट, जैन सर्किट, रामायण सर्किट, सूफी सर्किट, गांधी और इको सर्किट शामिल हैं. इनमें बौद्ध, जैन, सूफी और इको सर्किट सबसे अहम माने जाते हैं और सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्थल इनसे ही जुड़े हुए हैं. सिर्फ बोधगया में ही सालाना 8-10 लाख विदेशी सैलानी आते हैं. फिर भी इन सर्किटों का विकास करने के लिए कार्ययोजना तक नहीं तैयार की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें