Advertisement
मुजफ्फरपुर के हथौड़ी की घटना, प्रसाद खाने से 300 लोग बीमार
करीब 200 को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. यहां उन्हें फर्श पर ही लेटा कर इलाज किया जा रहा है. बेड की व्यवस्था तो दूर हाथों में स्लाइन लेकर चढ़ाया जा रहा था. मुजफ्फरपुर/हथौड़ी : मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाने के माधोपुर गांव में मंगलवार को प्रसाद खाने के बाद लगभग 300 लोग गंभीर […]
करीब 200 को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. यहां उन्हें फर्श पर ही लेटा कर इलाज किया जा रहा है. बेड की व्यवस्था तो दूर हाथों में स्लाइन लेकर चढ़ाया जा रहा था.
मुजफ्फरपुर/हथौड़ी : मुजफ्फरपुर जिले के हथौड़ी थाने के माधोपुर गांव में मंगलवार को प्रसाद खाने के बाद लगभग 300 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये, जिनमें अधिकतर बच्चे हैं. बीमार लोगों को उल्टी व दस्त के साथ बुखार भी हो गया.
इससे गांव में त्रहिमाम मच गया. लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय डॉक्टर से लेकर सिविल सजर्न और प्रशासनिक अधिकारियों को दी. सूचना पाते ही डॉक्टरों की टीम के साथ गांव में एक दर्जन एंबुलेंस भेजा गया.
गांव में इलाज के साथ ही बीमार लोगों को एसकेएमसीएच में भरती कराया गया है. एसकेएमसीएच में सदर अस्पताल से लेकर अन्य अस्पतालों के डॉक्टरों को भी लगाया गया है. सभी डॉक्टरों को बुलाने के साथ ही अधीक्षक डॉ जीके ठाकुर भी वहां मॉनीटरिंग कर रहे थे. यहां लगभग दो सौ लोगों का इलाज किया जा रहा है. गांव व उसके आसपास के बीमार लोगों का इलाज घर के अलावा स्थानीय पीएचसी में भी कराया जा रहा है.
सूचना मिलने के साथ ही डीएम अनुपम कुमार ने एसकेएमसीएच पहुंच कर खुद मॉनीटरिंग शुरू कर दी. कहां पर कितने डॉक्टर गये, उसका भी हाल लेते रहे. एसकेएमसीएच में भरती मरीजों का पल-पल का हाल-खबर लेते रहे. वहीं डीडीसी कंवल तनुज, सिटी एसपी राजेंद्र कुमार भील सहित एक दर्जन अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मेडिकल में कैंप कर रहे हैं.
माधोपुर गांव में सदर अस्पताल के डॉ अनिल कुमार, बोचहा के डॉ बागीश कुमार के साथ डॉक्टरों की टीम कैंप कर रही है. डीसीएलआर पूर्वी कपिलेश्वर मिश्र, बोचहा सीओ डीएस प्रसाद घर-घर घूम कर बीमार लोगों की तलाश कर उसे देर रात तक एसकेएमसीएच भेजते रहे.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को गांव के ही लखेंद्र ठाकुर के यहां कारीख भगवान की पूजा के बाद प्रसाद के रूप में केला व चावल के आंटे का लड्डू बांटा गया. प्रसाद खाते ही लोगों को उल्टी व दस्त शुरू हो गया.
ग्रामीण चिकित्सक प्रकाश सहनी व संजय सहनी के यहां पीड़ितों को लाया गया. देखते-ही-देखते माधोपुर चौक की सभी दुकानें बीमार लोगों से पट गयीं. कुछ ही देर में सभी दवा दुकानों पर जरूरी दवाएं खत्म हो गयीं. इसके बाद ग्रामीणों चिकित्सकों ने अपने हाथ खड़े कर लिए. स्थिति बिगड़ते देख स्थानीय मुखिया ने एपीएचसी प्रभारी को सूचित किया. वहीं, सीएस व डीएम को भी सूचना दी.
इसके बाद गांव में प्रशासन ने एंबुलेंस भेजा गया. लेकिन, बीमार लोगों की संख्या अधिक होने के कारण एंबुलेंस कम पर गया. इसके बाद एपीएचसी प्रभारी ने प्राथमिकता के आधार पर गंभीर रूप से बीमार लोगों को पहले एसकेएमसीएच भेजना शुरू किया. अधिकत पीड़ित गरीब परिवार के हैं. तनु कुमारी, गुडी कुमारी, काजल कुमारी, चांदनी कुमारी, अंजली कुमारी, नेहा कुमारी व मरनी देवी की स्थिति गंभीर बतायी गयी है. समाज सेवी पप्पू सिंह ने बताया कि हथौड़ी, रनमा, कफेन सहित कई जगहों से आवश्यक दवा का प्रबंध किया गया, लेकिन अब वहीं भी दवाएं समाप्त हो गयीं.
वजर्न
फूड प्वाइजनिंग का मामला है. प्रसाद का केला व लड्डू खाने से ऐसा हुआ है. हालांकि, सभी बीमार लोगों की स्थिति ठीक है. डॉक्टरों की टीम बीमार लोगों के इलाज में जुटे हैं. वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी मामले की मॉनीटरिंग कर रहे हैं.
अनुपम कुमार, जिलाधिकारी
तत्परता के साथ डॉक्टरों की टीम बीमार लोगों के इलाज में जुटे हैं. सभी नर्सो को भी बुला लिया गया है. सभी मरीज खतरे से बाहर हैं.
डॉ जीके ठाकुर, अधीक्षक, एसकेएमसीएच
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement