22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद राइस मिल में धान की कुटाई

जिला प्रबंधक पर होगी कार्रवाई अनियमितता के लिए कैमूर के जिला प्रबंधक भी होंगे निलंबितसंवाददाता, पटनाराइस मिल बंद था और राज्य खाद्य निगम के पदाधिकारी ने बंद राइस मिल से धान की कुटाई का समझौता कर लिया. अब सरकार पता कर रही है कि इस बंद पड़ी मिल को कितना धान आवंटित किया गया था […]

जिला प्रबंधक पर होगी कार्रवाई अनियमितता के लिए कैमूर के जिला प्रबंधक भी होंगे निलंबितसंवाददाता, पटनाराइस मिल बंद था और राज्य खाद्य निगम के पदाधिकारी ने बंद राइस मिल से धान की कुटाई का समझौता कर लिया. अब सरकार पता कर रही है कि इस बंद पड़ी मिल को कितना धान आवंटित किया गया था और सरकार को कितने राशि की चपत लगी है. यह खुलासा हुआ है सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार हुकुम सिंह मीना को मिली एक शिकायत के बाद जांच में हुआ है. मामला औरंगाबाद जिले के रफीगंज का है. यहां बंद जानकी राइस मिल से औरंगाबद के जिला प्रबंधक ने धान कुटाई के लिए समझौता कर लिया. खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग को इसकी शिकायत मिलने के साथ ही जांच करायी गयी. शिकायत सही पाये जाने के बाद खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने राज्य खाद्य निगम के एमडी को संबंधित जिला प्रबंधक को निलंबित करने का निर्देश दिया है. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सहकारिता विभाग के रजिस्ट्रार हुकुम सिंह मीणा ने इस मामले की जांच की थी. विभागीय अधिकारी ने बताया कि कैमूर में धान राज्य खाद्य निगम के गोदाम में भेजने के बजाय पैक्स से राइस मिल को भेज दिया. प्रावधान के अनुसार राज्य खाद्य निगम के भेजे बिना धान राइस मिल को नहीं दिया जाता है. इस गड़बड़ी में भी विभाग ने कैमूर के जिला प्रबंधक को निलंबित करने के लिए राज्य खाद्य निगम के एमडी को निर्देश जारी किया है. इसकी पुष्टि खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के सचिव पंज कुमार ने की है. उन्होंने कहा कि गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने कहा कि धान की खरीद, कुटाई और लेवी चावल की प्राप्ति की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें