पटना सिटी: चाकू लगने से जख्मी युवक मो सद्दाम के उपचार में देरी व पीएमसीएच रेफर किये जाने से उसके साथ रहे लोगों ने शुक्रवार की रात एनएमसीएच में काफी देर तक हंगामा मचाया. इधर , मरीज के रेफर किये जाने के मामले को अस्पताल प्रशासन ने गंभीरता से लिया व डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है. मामला यह है कि शुक्रवार की रात आपसी विवाद में अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में संतोष नाम के युवक ने मो जमशेद की चिकेन दुकान पर काम करनेवाले युवक मो सद्दाम के गरदन पर चाकू मार जख्मी कर दिया था.
पुलिस को सूचना देने के बाद परिजन उसे लेकर एनएमसीएच में आये थे.घरवालों का आरोप था कि जख्मी को देखने में डॉक्टरों ने काफी देर की. बाद में जब डॉक्टर ने उसे देखा औ पीएमसीएच रेफर कर दिया.इस बात से नाराज लोगों ने कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में हंगामामचाया. सुरक्षाकर्मियों के मदद से लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया गया.
इधर, अधीक्षक डॉ शिवकुमारी प्रसाद ने मरीज को रेफर किये जाने के मामले को गंभीरता से लेते हुए रात की पाली में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों से स्पष्टीकरण मांगा है,आखिर क्यों मरीज को रेफर किया गया है.