Advertisement
विभाग टैक्स वसूलें, न करें परेशान
पटना : व्यापारियों से टैक्स कलेक्ट करना हमारा काम हैं, उनको परेशान करना नहीं. इसमें कभी- कभी परेशानी आती है, लेकिन हम टैक्स किसी भी हाल में नहीं छोड़ सकते हैं. देखा गया है कि इसमें सही तरीके से व्यापार करनेवालों को ही परेशानी होती हैं, बाकी को नहीं. आज भी ऐसे एक लाख डीलर […]
पटना : व्यापारियों से टैक्स कलेक्ट करना हमारा काम हैं, उनको परेशान करना नहीं. इसमें कभी- कभी परेशानी आती है, लेकिन हम टैक्स किसी भी हाल में नहीं छोड़ सकते हैं.
देखा गया है कि इसमें सही तरीके से व्यापार करनेवालों को ही परेशानी होती हैं, बाकी को नहीं. आज भी ऐसे एक लाख डीलर हैं, जो रिटर्न भरते हैं, लेकिन टैक्स नहीं देते. इस कारण से वाणिज्य विभाग को थोड़ा कठोर होना पड़ता हैं. ये बातें सोमवार को बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में आयोजित बैठक में वाणिज्य कर आयुक्त सह प्रधान सचिव रवि मित्तल ने कहीं.
अधिकतर परेशानी मौसमी, हो सकती दूर
उन्होंने व्यापारियों की बात को सुनने के बाद कहा कि इसमें से अधिकतर परेशानी मौसमी है, जिसे हम बात करके दूर कर सकते हैं. इसके लिए विभाग व चैंबर हर दूसरे व चौथे बुधवार को बैठक करेगा, जिसमें व्यापारी अपनी परेशानी को खुल कर बता सकते हैं. बिहार का पिछले साल का टैक्स ग्रोथ बहुत कम रहा है, ऐसे में विभाग की परेशानी बढ़ जाती है.
ज्ञापन पर दो महीने के भीतर निर्णय का आश्वासन
श्री मित्तल ने कहा कि बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से सौंपा गया ज्ञापन को वाणिज्य कर विभाग कोशिश करेगा कि एक से दो माह के भीतर सही कर लिया जाये. बैठक में चैंबर के अध्यक्ष ओपी साह, जीबी गुप्ता, एडिशनल कमिश्नर अरुण कुमार वर्मा, सुभाष कुमार पटवारी, एम.एन.बरियारी सहित अन्य व्यापारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement