Advertisement
‘फर्जी चिट्ठी’ से मेयर व आयुक्त में विवाद
पटना : नगर निगम में मेयर-आयुक्त का विवाद थम गया है, तो पक्ष-विपक्ष की लड़ाई शुरू हो गयी है. नगर आयुक्त के आग्रह पर मेयर अफजल इमाम ने 21 अप्रैल को विशेष बोर्ड की बैठक तय करते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बैठक की प्रक्रिया पूरी की जाये और सभी पार्षदों को ससमय […]
पटना : नगर निगम में मेयर-आयुक्त का विवाद थम गया है, तो पक्ष-विपक्ष की लड़ाई शुरू हो गयी है. नगर आयुक्त के आग्रह पर मेयर अफजल इमाम ने 21 अप्रैल को विशेष बोर्ड की बैठक तय करते हुए नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि बैठक की प्रक्रिया पूरी की जाये और सभी पार्षदों को ससमय संलेख उपलब्ध करा दिये जायें.
मेयर के निर्देशानुसार निगम सचिवालय से वार्ड पार्षदों को बैठक की सूचना के साथ संलेख भेजे गये हैं, जिसमें एक अलग से भी पत्र लगाया गया है. यह पत्र डिप्टी मेयर के पीए मुन्ना ने निगम सचिवालय को उपलब्ध कराते हुए कहा कि सभी पार्षदों को भेजा जाये. इस पर निगम कर्मी ने निगम सचिव से बिना पूछे सभी पार्षदों को पत्र भेज दिया. मेयर ने आयुक्त से शिकायत की है.
मानवीय भूल से जारी हुआ
निगम सचिवालय से मेयर को बदनाम करनेवाला पत्र जारी होने के बाद वार्ड संख्या-दस के पार्षद सुनील कुमार ने कहा कि मानवीय भूल से सचिवालय से पत्र निर्गत हो गया है. उन्होंने बताया कि डिप्टी मेयर के पीए को पत्र देते हुए कहा कि सभी पार्षदों को भेजना है, लेकिन पीए ने सचिवालय में पत्र भेज दिया.
निगम सचिवालय से ऐसा पत्र निर्गत होना, घोर लापरवाही का परिचायक है. इस पर लापरवाही पर कार्रवाई करने की जरूरत है.
– अफजल इमाम, मेयर
सचिवालय से निर्गत पत्र का संज्ञान मिला है, जिसे गंभीरता से लिया हूं. इस तरह की गड़बड़ी बरदाश्त नहीं की जायेगी. इस मामले में संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारी पर कार्रवाई की जायेगी.
– जय सिंह, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement