Advertisement
इस रोशनी के पीछे कौन, पता नहीं
पटना : शहर के तकरीबन सभी गोलंबरों में महापुरुषों की मूर्तियां लगी हैं. इनमें बिजली बिना कनेक्शन के जलती है या कई गोलंबर अंधेरे में ही डूबे रहते हैं. इनमें बिजली कैसे जल रही या नहीं जल रही है, इसकी जानकारी सरकार के पास नहीं है. इनकी देखरेख का जिम्मा किस विभाग के पास है, […]
पटना : शहर के तकरीबन सभी गोलंबरों में महापुरुषों की मूर्तियां लगी हैं. इनमें बिजली बिना कनेक्शन के जलती है या कई गोलंबर अंधेरे में ही डूबे रहते हैं. इनमें बिजली कैसे जल रही या नहीं जल रही है, इसकी जानकारी सरकार के पास नहीं है.
इनकी देखरेख का जिम्मा किस विभाग के पास है, यह सरकार तय नहीं कर पायी है. विधान परिषद में सोमवार को इससे संबंधित एक रोचक स्थिति सामने आयी. हरेंद्र प्रताप पांडेय ने तारांकित प्रश्न के माध्यम से इस मुद्दे को उठाते हुए भवन निर्माण विभाग से सवाल किया था. परंतु इसके जवाब में मंत्री दामोदर राउत ने कहा कि यह प्रश्न ऊर्जा विभाग से संबंधित होने के कारण उसे स्थानांतरित कर दिया गया है.
इस पर सदस्य हरेंद्र प्रताप भड़क गये, कहा कि यह क्या मजाक है. एक अप्रैल को मैंने यह प्रश्न नगर विकास एवं आवास विभाग से पूछा था, तो उसने कहा कि इसका उत्तर भवन निर्माण विभाग देगा.
आज (20 अप्रैल) को जब भवन निर्माण विभाग की बारी आयी, तो कहा जा रहा है कि ऊर्जा विभाग का मामला है. सरकार अभी तक यह तय नहीं कर पायी है कि इस प्रश्न का जवाब कौन-सा विभाग देगा. उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति रही, तो किसी योजना से संबंधित उचित कार्रवाई सरकार के स्तर से कभी नहीं होगी. शहर के गोलंबरों में बिजली के कनेक्शन नहीं है. तमाम प्रमुख चौक-चौराहों पर बिजली कैसे जल रही है, इसकी जानकारी सरकार के पास नहीं है.
यहां दही ले कर आये हैं क्या
विधान परिषद में प्रश्नकाल के दौरान कुछ प्रश्नों पर पक्ष और विपक्ष की तरफ से जमकर तकरार और कई सदस्यों के कई पूरक प्रश्नों के कारण एक-एक प्रश्न में काफी समय लग रहा था. इससे परेशान होकर सदस्य हीरा बिंद ने झल्लाहट में कहा कि हम यहां दही लेकर आये हैं, क्या. इतना समय एक-एक प्रश्न में लगायेंगे आपलोग, तो अन्य सदस्यों के प्रश्न का नंबर कैसे आयेगा. इसके बाद सभापति ने प्रश्नों को निबटाने की रफ्तार तेज कर दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement