आरा. माता मंझारों अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दुलौर एवं अपसम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में वर्क शॉप व सेमिनार का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के चेयर मैन मधेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि सेमिनार से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है. महाविद्यालय स्तर पर हर माह सेमिनार आयोजित किये जाते हैं. राष्ट्रीय सेमिनार सात व आठ मई को आयोजित किया जा रहा है, जिसका विषय इमेजिंग, इशु इन टीचर एजुकेशन एंड क्लास रूम स्टडीज है. सेमिनार में डॉ महेश भार्गवा, प्रो शमशाद हुसैन, प्रो पीएल किरके, डॉ एसबी शर्मा, ऋतु अग्रवाल, डॉ अर्चना पाठक, रेणु पांडेय, डॉ राज कुमार रंजन, लक्ष्मी वर्मा, मो सरवर जहान, डॉ याशमिन सुलतान, राखी सहित कई लोग हिस्सा लेंगे. छात्र व शिक्षकों ने सेमिनार में रखे अपने विचार सात और आठ मई को होनेवाले सेमिनार को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें संस्कृत कमेटी में छात्रा कुमारी वंदना, पलवी राज, रेखा कुमारी, श्रीयंका, अमृता कुमारी, रूपा, पूनम, स्वाति संध्या, कविता को रखा गया है, जबकि अनुशासन कमेटी में जयंत, जितेंद्र, वीणा, जुबैद अख्तर वहीं रिक्रममेंट कमेटी में बेबी कुमारी, श्वेता, रवि रंजन, अखिलेश्वर सिंह, गुंजन कुमार को रखा गया है. सूचना एवं पूछताछ में शुद्धि कुमारी, निभी पांडेय, राज कुमार को रखा गया है. वहीं सेमिनार में छात्र – छात्राओं ने अपनी – अपनी बातों को रखा. इस दौरान लाल बहादुर सिंह, राघवेंद्र सिंह आदि थे.
BREAKING NEWS
विज्ञापनदाता – कैंपस में जोडना है- सेमिनार के आयोजन से छात्रों का होता है सर्वागीण विकास : मधेश्वर
आरा. माता मंझारों अजब दयाल सिंह टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज दुलौर एवं अपसम कॉलेज ऑफ एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में वर्क शॉप व सेमिनार का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्था के चेयर मैन मधेश्वर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया. इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि सेमिनार से छात्रों का सर्वांगीण विकास […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement