संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डा. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि भितरघाती नेताओं की गांधी मैदान में आयोजित रैली पूरी तरह फ्लॉप हो गयी. भाड़े के 10-15 हजार लोगों को जुटाकर ”हम” के इन नेताओं को राज्य की राजनीति में अपना अस्तित्व समझ में आ गया होगा. मुंगेरीलाल के हसीन सपनों की तरह बड़बोले आयोजकों ने पांच लाख लोगों के पहुंचने का दावा किया था. जनता ने इन्हें आईना दिखा कर बता दिया कि बिहार में नीतीश कुमार के अलावा उन्हें कोई दूसरा नेतृत्व स्वीकार नहीं है. इस गिरोह को रास्ता दिखाने और धन मुहैया कराने वाली भाजपा को भी यह सच्चाई समझ में आ गयी होगी. डा. यादव ने कहा कि ”हम” नाम से मोरचा बनाये जद (यू0) के भितरघाती नेताओं का कोई जनाधार नहीं है. भाजपा के इशारों पर मार्ग से भटक गये इन नेताओं को अबतक समझ में आ गया होगा कि केवल झूठे प्रचार से जनाधार नहीं बनता. जनता आपकी ईमानदारी और कामकाज के आधार पर आपको अपना नेता मानती है. नीतीश कुमार दूरदर्शी राजनेता हैं और न केवल उन्हें बिहार की समझ है, बल्कि राज्य के सवांर्गीण विकास की उनके पास योजना भी है. कोई झूठ बोलकर या जनता को बेवकूफ बनाकर उनके विकल्प के तौर पर बिहार में स्वीकार नहीं किया जा सकता है. बिहार में वही चलेगा जिसके पास बिहार के बारे में स्पष्ट नीति और ईमानदारी होगी. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा और इसके नेताओं ने हमेशा झूठ और फरेब की राजनीति की है।. जनता से झूठे वायदे करके केंद्र में बनी इसकी सरकार ने इतने ही दिन में अपना असली चेहरा दिखा दिया और जनता के चित्त से उतर चुकी है.
BREAKING NEWS
भितरघाती नेताओं की रैली रही फ्लॉप : निहोरा प्रसाद
संवाददाता, पटना जदयू के प्रदेश प्रवक्ता डा. निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि भितरघाती नेताओं की गांधी मैदान में आयोजित रैली पूरी तरह फ्लॉप हो गयी. भाड़े के 10-15 हजार लोगों को जुटाकर ”हम” के इन नेताओं को राज्य की राजनीति में अपना अस्तित्व समझ में आ गया होगा. मुंगेरीलाल के हसीन सपनों की तरह […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement