संवाददाता, पटनाबिहार विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह विधायक कुम्हरार अरुण कुमार सिन्हा ने कंकड़बाग में जल-जमाव के निजात के लिए नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने इसकी प्रति नगर विकास मंत्री के साथ विभाग के प्रधान सचिव को दी है. श्री सिन्हा ने नगर आयुक्त को बताया कि पिछली बरसात भीषण जल-जमाव से कई इलाकों अशोक नगर, पोस्टल पार्क, रामलखन पथ, मीठापुर (बस स्टैण्ड), स्लम एरिया कंकड़बाग, जक्कनपुर और पुरन्दरपुर में त्राहिमाम की स्थिति हो गई थी. इस समस्या के समाधान हेतु नगर निगम के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं जनता के अथक प्रयास से वर्तमान में 23 लाख रुपया की योजना चला रहे हैं. सूत्रों के अनुसार 70 लाख की एक अन्य योजना स्वीकृत कि गई है, लेकिन कार्य रूप में लाना बाकी है. श्री सिन्हा ने बताया कि ध्वस्त सिवरेज एवं ड्रेनेज जो जीरो प्वाइंट अशोक नगर से योगीपुर संप तक का निर्माण एवं जीरो प्वाइंट एक सम्प हाउस का निर्माण कार्य कि आवश्यकता है. इन मांगों पर नगर आयुक्त ने कहा कि जीरो प्वाइंट से योगीपुर संप हाउस तक 20 फीट गहरा नाला निर्माण एवं योगीपुर संप हाउस एवं एनबीसीसी के संप हाउस को मिलाने कि बात कही. उन्होंने कहा कि जहां संप की जरूरत नहीं है, वहां आवश्यकता पड़ने पर संप की व्यवस्था करायी जायेगी.
जलजमाव के निजात हेतु विधायक ने दिया नगर आयुक्त को ज्ञापन
संवाददाता, पटनाबिहार विधान सभा में विरोधी दल के मुख्य सचेतक सह विधायक कुम्हरार अरुण कुमार सिन्हा ने कंकड़बाग में जल-जमाव के निजात के लिए नगर आयुक्त को एक ज्ञापन सौंपा. उन्होंने इसकी प्रति नगर विकास मंत्री के साथ विभाग के प्रधान सचिव को दी है. श्री सिन्हा ने नगर आयुक्त को बताया कि पिछली बरसात […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement