28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनपुन की धरती की पहचान पूरे विश्व में : नीतीश कुमार

मसौढ़ी: रविवार को पुनपुन में शहीद रामानंद सिंह व रामगोविंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण और पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां के लोग अपने पुराने लोगों को नहीं भूलते. पुनपुन की इस पवित्र धरती की पहचान पूरे विश्व में है. शहीद रामानंद सिंह रामगोविंद सिंह की प्रतिमा का […]

मसौढ़ी: रविवार को पुनपुन में शहीद रामानंद सिंह व रामगोविंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण और पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि यहां के लोग अपने पुराने लोगों को नहीं भूलते. पुनपुन की इस पवित्र धरती की पहचान पूरे विश्व में है. शहीद रामानंद सिंह रामगोविंद सिंह की प्रतिमा का अनावरण करने का सौभाग्य हमें मिला.

यह मेरे लिए अभिभूत करनेवाला क्षण है. इस पार्क के निर्माण से पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा मिलेगा. यह पटना के आसपास रहनेवाले लोगों के लिए भी आकर्षण का केंद्र होगा. मुख्यमंत्री ने इस दौरान राजनीति की बातें तो नहीं की, लेकिन इशारों में उन्होंने यह जरूर कहा कि कुछ दिन के बाद यहां के लोगों को मताधिकार का प्रयोग करना है.

हम जानते है कि वे हमें भूलेंगे नहीं. यहां के लोगों से मेरा पुराना रिश्ता है. हमें पांच बार सांसद बनने का सौभाग्य भी यहां के लोगों के द्वारा मिला. पटना के नजदीक होने के कारण पुनपुन को मास्टर प्लान में ले लिया गया है. उन्होंने कहा कि बिहार का कोई भी बच्चा अनपढ़ न हो. इसका पूरा ध्यान रखना है. उन्होंने हर बच्चों को स्कूल से जोड़ने की अपील की. इस मौके पर उन्होंने 30 करोड़ 66 लाख 65 हजार की विभिन्न विकासशील योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन भी किया. इसमें सात करोड़ नौ लाख 57 हजार योजनाओं का उद्घाटन हुआ.

इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, परवरिश योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना व भूमि बास योजना के सैकड़ों लाभुकों को चेक और पास बुक का भी वितरण किया गया. सभा को पर्यटन मंत्री जावेद इकबाल अंसारी और श्याम रजक ने भी संबोधित किया. इस मौके पर मसौढ़ी के विधायक अरुण कुमार मांझी, पर्यटन सचिव हरजाैत कौर, उदय कुमार, जिला ग्रामीण अध्यक्ष अशोक कुमार, महेंद्र प्रसाद आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर ग्रामीण कार्य व संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार, विधान पार्षद नीरज कुमार, संजय गांधी, ग्रामीण कार्य विभाग के सचिव विनय कुमार, पर्यटन विभाग के प्रबंध निदेशक मो सोहेल, मनीष कुमार, मधुसुदन सिंह, विनोद सिंह, एसडीओ चंद्रशेखर सिंह आदि मौजूद थे.
शहीद राजेंद्र प्रसाद की विधवा हुईं सम्मानित
पुनपुन में पार्क के उद्घाटन पर मंच पर मौजूद शहीद राजेंद्र प्रसाद की विधवा सुरेश देवी को सीएम ने शॉल भेंट कर व प्रतीकचिह्न् देकर सम्मानित किया.
सीएम के समक्ष रखीं मांगें
रविवार को पुनपुन में पार्क के उद्घाटन करने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार से स्थानीय लोगों ने मांगों का पिटारा रख दिया. इसमें बिहटा सरमेरा पथ का निर्माण कराने, राष्ट्रीय राजकीय मेडिकल और केंद्रीय विद्यालय की स्थापना करने, पुनपुन पंचायत को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने, एसएमडी कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराने, पिंडदान स्थल पर लक्ष्मण झूला का निर्माण कराने तथा पार्क स्थल पर नौका विहार की मंजूरी देने की मांगें शामिल थीं. मुख्यमंत्री ने उक्त मांगों पर विचार करने आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें