फोटो जेपी संवाददाता, पटना कंकड़बाग मेन रोड (ओल्ड तिवारी बेचर पेट्रोल पंप) में चुन्नीलाल मेगा मार्ट ने रविवार को अपना स्टोर खोला. उद्घाटन सरवनी देवी ने किया. स्टोर के निदेशक नागेश्वर प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि यह स्टोर पटना का दूसरा व बिहार का तीसरा स्टोर है. पहले से यह स्टोर बोरिंग रोड स्थित लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स व बेगूसराय में है. इसके अलावा चुन्नीलाल के अन्य प्रतिष्ठान खेतान मार्केट में चुन्नीलाल साड़ीवाला, रूप मिलन, लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स, बोरिंग रोड में धनलक्ष्मी गोल्ड व ज्वेलर्स है. उन्होंने कहा कि लगभग आठ हजार स्क्वायर फुट से भी अधिक क्षेत्र में बनाये गये इस स्टोर में एक ही छत के नीचे साडि़यां, लहंगा चुन्नी, सलवार सूट, पुरुष परिधान में कैजुअल व फॉर्मल वियर, टी-शर्ट, शर्ट, ट्राउजर, कार्गो, जींस, बच्चों के परिधान, कॉस्मेटिक, फर्निशिंग व डिजाइनर ज्वेलरी की विस्तृत रेंज उपलब्ध है. शोरूम को दो मंजिल का बनाया गया है. इसमें ग्राउंड फ्लोर पर ब्रांडेड मेंस वियर, विवाह के पुरुष परिधान व ब्वायज आउटफिट उपलब्ध है. पुरुष परिधान ब्रांड में ब्लैकबेरी, लुइस फिलिप, वैन हुसैन, लिवाइस व ली की विस्तृत रेंज उपलब्ध कराया गयी है, जबकि बच्चों के परिधान में जिनी एंड जॉनी, जील, कंगारू जैसे ब्रांड उपलब्ध है. मौके पर राजेश अग्रवाल, राकेश अग्रवाल आदि मौजूद थे.
चुन्नीलाल मेगा मार्ट अब कंकड़बाग मेन रोड में-विज्ञापन
फोटो जेपी संवाददाता, पटना कंकड़बाग मेन रोड (ओल्ड तिवारी बेचर पेट्रोल पंप) में चुन्नीलाल मेगा मार्ट ने रविवार को अपना स्टोर खोला. उद्घाटन सरवनी देवी ने किया. स्टोर के निदेशक नागेश्वर प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि यह स्टोर पटना का दूसरा व बिहार का तीसरा स्टोर है. पहले से यह स्टोर बोरिंग रोड स्थित लक्ष्मी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement