23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंक राज, ठप विकास और कुशासन के नाम पर जनता परिवार को नहीं मिलेगा वोट : नंद किशोर

संवाददाता, पटना सपना देखने पर कोई पाबंदी नहीं है, अगर कोई पूर्ण बहुमत या दो तिहाई बहुमत का दावा कर रहा है, तो यह मुंगेरी लाल का हसीन सपना है. बिहार की जनता आतंकराज, ठप विकास और कुशासन के नाम पर जनता परिवार को वोट देनेवाली नहीं है. बिहार विधान सभा का चुनाव राजद-जदयू के […]

संवाददाता, पटना सपना देखने पर कोई पाबंदी नहीं है, अगर कोई पूर्ण बहुमत या दो तिहाई बहुमत का दावा कर रहा है, तो यह मुंगेरी लाल का हसीन सपना है. बिहार की जनता आतंकराज, ठप विकास और कुशासन के नाम पर जनता परिवार को वोट देनेवाली नहीं है. बिहार विधान सभा का चुनाव राजद-जदयू के कुशासन बनाम भाजपा की उपलब्धियां और भ्रष्टाचार मुक्त सरकार के मुद्दे पर लड़ा जायेगा. उक्त बातें शनिवार को विधान सभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कही. उन्होंने कहा है कि अपनी नाकामी छुपाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन दिनों लोकसभा में विपक्ष के नेता की तरह बयान दे रहे हैं. हम बिहार के किसानों के हित से जुड़े मुद्दे उठाते हैं, तो सत्ता पक्ष जम्मू-कश्मीर का मुद्दा उठाता है. हम अस्पतालों में दवा की किल्लत और नकली दवाईयों का मुद्दा उठाते हैं, तो मुख्यमंत्री जी भाजपा पर अनर्गल आरोप लगाते हैं. सरकार सूबे की समस्याओं का समाधान निकालने के बजाय मुद्दे को भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा है कि बिहार के किसानों की दुर्दशा पर भी बिहार सरकार का कलेजा नहीं पसीज रहा. धान खरीद में इतने बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ. खुद राज्य सरकार ने इसे माना है, जांच भी चल रही है. किसानों को धान खरीद का भुगतान या तो नहीं हुआ, या कम हुआ है. किसानों को बोनस भी नहीं दिया गया है. बेमौसम बरसात, आंधी और ओला वृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है. यह वह वक्त है, जब किसानों को सरकार की हमदर्दी और आर्थिक मदद की दरकार है. केंद्र सरकार ने मुआवजे में तो कोई देरी नहीं की, किंतु बिहार सरकार सुस्त रफ्तार में किसानों को राहत पहुंचा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें