Advertisement
एक्सीडेंट: ब्रेक के बदले दब गया एक्सिलेटर, दोबारा लगा धक्का, आक्रोशित भीड़ ने बस फूंकी
पटना: पीरबहोर थाने एनआइटी मोड़ के पास सिटी राइड बस ने पहले टक्कर मार कर इ-रिक्शा को क्षतिग्रस्त कर दिया और भागने के चक्कर में हड़बड़ी में फिर से एक्सिलेटर दबा दिया. इसके कारण इ-रिक्शा में फिर से जबरदस्त टक्कर लगी और वहीं खड़ी महिला आशा देवी (संदलपुर) व स्कंद कुमार (महेंद्रू) गंभीर रूप से […]
पटना: पीरबहोर थाने एनआइटी मोड़ के पास सिटी राइड बस ने पहले टक्कर मार कर इ-रिक्शा को क्षतिग्रस्त कर दिया और भागने के चक्कर में हड़बड़ी में फिर से एक्सिलेटर दबा दिया. इसके कारण इ-रिक्शा में फिर से जबरदस्त टक्कर लगी और वहीं खड़ी महिला आशा देवी (संदलपुर) व स्कंद कुमार (महेंद्रू) गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
घटना के बाद काफी संख्या में जुटी आक्रोशित भीड़ ने बस में तोड़-फोड़ की और फिर उसमें आग लगा दी. देखते-ही-देखते जिसके कारण बस धू-धू कर जलने लगी. वहीं लोगों ने एनआइटी मोड़ के पास जाम कर दिया और वे प्रदर्शन करने लगे. हालांकि बस का चालक वहां से फरार होने में सफल रहा.
घटना की जानकारी मिलने पर पीरबहोर थाना व फायर ब्रिगेड की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं. फायर ब्रिगेड वालों ने बस में लगी आग को बुझाया, लेकिन तब तक बस के अधिकांश हिस्से जल गये थे. पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम को हटवाया. पीरबहोर थानाध्यक्ष निसार अहमद ने बताया कि बस जब्त कर ली गयी है.
टर्न लेने के दौरान हुआ हादसा
सिटी राइड बस गांधी मैदान से एनआइटी मोड़ पर पहुंची थी और टर्न कर वापस गांधी मैदान की ओर जाना चाह रही थी. टर्न लेने के दौरान ही बस ने पहले सड़क पर खड़ी इ रिक्शा में टक्कर मार दी. बस को सामने से आता देख चालक इ-रिक्शा से कूद गया. इसके कारण वह बाल-बाल बचा. वहीं दोबारा बस से इ-रिक्शा में धक्का लगने से वहां खड़ी आशा देवी व स्कंद कुमार जख्मी हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ब्रेक के बदले एक्सिलेटर के दब जाने से बस इतनी अधिक तेज हो गयी कि वह धक्का मारते हुए एक घर के दरवाजे तक पहुंच गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement